home page

Bihar में सोलर प्लांट लगाने के लिए किसान किराए पर दे सकेंगे जमीन, मिलेगा हरित ऊर्जा का फायदा

PM Kusum Yojana :बिहार के किसने की लगी लॉटरी, जिन किसानों की जमीन बंजर पड़ी है वह अपनी जमीन में सोलर पावर प्लांट लगाकर कर सकते हैं कमाई। केंद्रीय सरकार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश भी दे रहे अपने राज्य के कोटे से अनुदान, इस परियोजना से किसान अकेले किसी नहीं पूरे राज्य को होगा हरित ऊर्जा का फायदा।

 | 
Bihar में सोलर प्लांट लगाने के लिए किसान किराए पर दे सकेंगे जमीन, मिलेगा हरित ऊर्जा का फायदा

Bihar Farmers News : बंजर पड़ी जमीन भी किसानों को लिए होगी चांदी, इस परियोजना के तहत किसान खेत में सोलर पावर प्लांट लगवा कर कमा सकता है लाखों, अगर किसान खुद सोलर पावर प्लांट लगाने में सक्षम नहीं है तो वह अपनी जमीन लीज पर भी दे सकता है जिस भी उन्हें अच्छी कमाई होगी, केंद्र सरकार की नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा इस योजना में प्रति मेगावाट एक करोड़ 5 लाख और बिहार राज्य सरकार द्वारा 45 लाख प्रति मेगावाट वित्तीय राशि अनुदान की जाती है।

इस परियोजना के लिए बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी ने 843 बिजली उपकेंद्रों से जुड़े 1235 कृषि और मिश्रित फीडरो के लिए सूची तैयार कर ली गई है, मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत किस या कोई भी फॉर्म 843 बिजली केन्द्रो के 5 किलोमीटर के दायरे में कृषि फीडर के लोड के मुताबिक सौर ऊर्जा प्लान्ट स्थापित करने के लिए अपनी जमीन को किराए पर दे सकते हैं।

सोलर प्लांट लगाने के अलावा अगर किसान खेती करना चाहे तो मैं अपनी जमीन पर ऊंची ऊंची संरचना तैयार कर उसके ऊपर सोलर प्लांट लगा नीचे खेती कर सकते हैं, ऐसा करने पर उन्हें होगा अधिक मुनाफा।

एक मेगावाट सोलर पावर प्लांट के लिए कितनी जमीन

एक मेगावाट सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने के लिए चार एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है, बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार राज्य सरकार किसानों के  संपूर्ण विकास पर ध्यान दे रही है,  जिसे पीएम कुसुम योजना संपूर्ण करती है।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सहकारी प्रबंधक निदेशक संजीव हंसते कहा कि इस योजना के अंतर्गत नए केवल किसान खुशहाल होंगे बल्कि पूरे बिहार राज्य को हरित ऊर्जा का फायदा होगा दूर होगी बिजली किलत।

बोली लगाने वाले सफल व्यक्ति या किसानों के समूह को 15 महीने के अंदर सोलर पावर प्लांट का निर्माण करना होगा। बिजली कंपनी इस प्लांट से अगले 25 वर्षों तक बिजली क्रय करने के लिए इकरारनामा करेगी।

Latest News

Featured

You May Like