home page

गाय और भैंस पालन छोड़ इस पशु से किसान कमा रहा लाखों

 | 
Farmers are earning lakhs from this animal by leaving cow and buffalo rearing.

Saral Kisan : गुजरात के पाटन जिले के छोटे से गांव मणुंद के रहने वाले धीरेन सोलंकी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे थे. नौकरी हासिल करने में असफल रहने पर उन्होंने डंकी फार्मिंग यानी गधी पालन करने का फैसला किया. इससे हर महीने वह 3 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं.

आपने गाय और भैंस पालन के सहारे किसानों को अच्छी कमाई करते हुए देखा होगा. शायद ही आपने ये देखा या सुना होगा कि कोई किसान गधी पालन से हर महीने लाखों की कमाई कर रहा है. ज्यादातर लोग जिस जानवर को बस सामान ढोने के उपयोग लाते हैं. दुनिया भर में कई पशुपालक उससे लाखों की आमदनी कर रहे हैं. दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला दूध गधी का ही है.

नौकरी नहीं मिली तो डंकी फार्मिंग की शुरुआत की

गुजरात के पाटन जिले के छोटे से गांव मणुंद के रहने वाले धीरेन सोलंकी सरकारी नौकरी ढूंढ रहे थे. नौकरी हासिल करने में असफल रहने पर उन्होंने डंकी फार्मिंग यानी गधी पालन करने का फैसला किया. दक्षिण भारत से इस बारे में जानकारी हासिल की. फिर अपने गांव में  करीबन 8 महीने पहले 22 लाख की लगत से छोटी सी जगह लेकर 20 डंकी के साथ गधी पालन की शुरुआत की.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुरुस्त होगी 2 हजार किमी. सड़कें, इस महीने में मिलेगी 3300 करोड़ के कार्यो को मंजूरी

Latest News

Featured

You May Like