home page

इस फूल की खेती से किसानों को हो रही शानदार कमाई, हर साल कमा रहे लाखों

सदर प्रखंड मोतिहारी के बासमनपुर गांव के किसानों की फूल की खेती खूब चल रही है। इस गांव के नाम से प्रसिद्ध इन किसानों ने विगत कई सालों से फूल की खेती में अपने किस्मत का प्रयास किया है।
 | 
Farmers are earning huge income from the cultivation of this flower, earning lakhs every year

Saral Kisan: पूर्वी चंपारण जिले का एक ऐसा गांव है जहां सालों भर गेंदा फूल की खेती करके किसान धनवान हो रहे हैं। सदर प्रखंड मोतिहारी के बासमनपुर गांव के किसानों की फूल की खेती खूब चल रही है। इस गांव के नाम से प्रसिद्ध इन किसानों ने विगत कई सालों से फूल की खेती में अपने किस्मत का प्रयास किया है। यहां हर साल 45 से 50 एकड़ भूमि में गेंदा फूल की खेती की जाती है। इस से प्रति एकड़ 2.5 लाख से 3 लाख रुपए तक कमाई हो रही है।

साल में दो बार की जाती है गेंदे की खेती

इस गांव के किसान साल भर में दो बार फूल की खेती करते हैं। रबी मौसम में फूल की खेती शुरू की जाती है। उसके बाद खरीफ सीजन में भी फूल की खेती की जाती है। फूल की खेती के लिए कोलकाता से पौधे मंगवाए जाते हैं। फूल की खेती के लिए खेत को अच्छी तरह से जोता जाता है और तैयारी की जाती है। फिर पौधे लगाने के समय सिंचाई से लेकर निकौनी तक की देखभाल की जाती है जिससे फूल की अच्छी पैदावार होती है।

मंडी में किया जाता है फूल का बिक्री

फूल की खेती करने के बाद तीन से चार महीने तक इसकी तुड़ाई की जाती है। किसान गेंदा फूल तैयार होने पर उन्हें माला बनाकर बेचते हैं। मोतिहारी फूल मंडी में बीस माला के आधार पर एक कूड़ी की कीमत तय की जाती है। शादी विवाह और त्योहारों के समय फूल की मांग ज्यादा रहती है। सरस्वती पूजा, दशहरा और छठ पूजा के अवसर पर गेंदा फूल की डिमांड अधिक रहती है, जिसके कारण एक कूड़ी 200 रुपए तक बिक जाती है।

लेकिन अनूठे समय में जब फूल की मांग नहीं रहती है, तब किसानों को अपने पौधों को औसत से कम दामों पर बेचना पड़ता है। जिससे उन्हें अपेक्षित कमाई नहीं होती। बासमनपुर गांव के किसान बालेश्वर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, अखिलेश प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, श्रवण भगत, गुड्डु कुमार, लक्ष्मण चौरसिया, मुन्ना प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद आदि ने बताया कि हर साल वे दो बार गेंदा फूल की खेती करते हैं। फूल की खेती से अन्य फसलों की तुलना में अधिक कमाई होती है।

यह पढ़े: Mousambi Farming: मौसम्बी का बाग लगा करें बढ़िया कमाई, यह तरीका अपनाकर ले सकते है बम्पर पैदावार

Latest News

Featured

You May Like