home page

अफीम के खेत में केले की खेती कर किसान कमा रहा मोटा मुनाफा, इतनी कर रहा कमाई

उत्तर प्रदेश का बाराबंकी कभी अफीम का गढ़ था। लेकिन अब इसे केले की खेती की बेल्ट के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर परंपरागत खेती के अलावा केले की बड़ी खेती भी की जाती है। जिले में आधुनिक तरीके से केले की खेती करने वाले बहुत से किसान अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं।

 | 
Farmer is earning huge profit by cultivating banana in opium field, he is earning so much

Saral Kisan - उत्तर प्रदेश का बाराबंकी कभी अफीम का गढ़ था। लेकिन अब इसे केले की खेती की बेल्ट के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर परंपरागत खेती के अलावा केले की बड़ी खेती भी की जाती है। जिले में आधुनिक तरीके से केले की खेती करने वाले बहुत से किसान अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं। ऐसे ही बाराबंकी जिले के युवा किसान दीपक वर्मा ने केले की खेती से अपना जीवन बदल लिया। महज एक एकड़ से केले की खेती शुरू करने वाले देश के दीपक वर्मा आज तीन एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं।

पांच साल पहले बाराबंकी जिले के हरक गांव में रहने वाले युवा किसान दीपक वर्मा ने सिर्फ एक एकड़ में केले की खेती शुरू की थी। आज उनकी तीन एकड़ की केले की खेती से प्रति वर्ष 6 से 7 लाख रुपये का मुनाफा मिलता है। आज पूरा गांव केले की खेती कर रहा है।

पारंपरिक खेती का नुकसान

किसान देश दीपक वर्मा ने बताया कि पहले धान, गेहूं, सरसो और मक्के की पारंपरिक खेती की जाती थी। जिससे अधिक खर्च और कम मुनाफा हुआ। जब हमें केले की खेती का ज्ञान हुआ, तो हमने एक एकड़ में केले की खेती शुरू की। जिसमें उच्च मुनाफा देखा गया था और अब तीन एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं। हमारी आय भी बढ़ी है और इस खेती में लागत भी कम है। मैं अपने किसान भाइयों से कहना चाहता हूँ कि वे भी केले की खेती करके अधिक पैसा कमाने के लिए प्रयास कर सकते हैं।

ये पढ़ें : Education Loan के समय इन बातों का रखें खास ध्यान, फ्यूचर में नहीं होगी कोई टेंशन

Latest News

Featured

You May Like