home page

किसान बना ट्रेन का मालिक, रेलवे की इस गलती से बनी ऐतिहासिक घटना

पंजाब के इस किसान का नाम संपूर्ण सिंह है। जो लुधियाना के कटाण गांव का रहने वाला है। किसान को 1 दिन पता चला कि अचानक वह है दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का मालिक बन गया था
 | 
shatabdi-express

Train Owner In India : देश में अमीर लोगों की कोई कमी नहीं है और अगर उनके शौंक की बात की जाए तो वह भी कम नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ट्रेन का मालिक है। वैसे तो कानून के हिसाब से देश में कोई भी ट्रेन नहीं खरीद सकता है। परंतु एक ऐसा भी समय आया था, जब भारत में एक किसान ट्रेन का मालिक बन गया था। इतिहास में दोहराई जाने वाली ये घटना 21वीं सदी में हुई। जब रेलवे की एक छोटी सी गलती की वजह से पंजाब का एक किसान पुरी की पूरी शताब्दी एक्सप्रेस का मालिक बन गया।

पंजाब के इस किसान का नाम संपूर्ण सिंह है। जो लुधियाना के कटाण गांव का रहने वाला है। किसान को 1 दिन पता चला कि अचानक वह है दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस का मालिक बन गया था। यह घटना साल 2007 में हुई। जब लुधियाना चंडीगढ़ रेल लाइन बनाने के लिए किसानों से जमीन खरीदी जा रही थी। जिसमें संपूर्ण सिंह का नाम भी शामिल था।

रेलवे ने जमीन का अधिकरण करने के लिए प्रत्येक एकड़ का 25 लाख रुपए मुहावजा देने का फैसला किया था। इसके साथ ही गांव के पास लगती जमीन के लिए 71 लाख रुपए की राशि दी गई थी। इसी भेदभाव के चलते संपूर्ण सिंह ने कोर्ट में जाने का फैसला लिया। कोर्ट ने मुआवजा की राशि को बढ़ाकर 25 लाख से 50 लाख और फिर 1.5 करोड़ रुपए कर दी थी।

कोर्ट ने साल 2015 में उत्तर रेलवे को भुगतान करने का आदेश दिया। जो रेलवे नहीं कर पाया। साल 2017 में कोर्ट ने लुधियाना स्टेशन पर ट्रेन के साथ-साथ स्टेशन मास्टर के ऑफिस को भी कुर्क करने का आदेश दे दिया। ऐसे में संपूर्ण सिंह ट्रेन के मालिक बन गए और वकीलों के साथ ट्रेन की कुर्की के लिए स्टेशन पहुंच गए।

ऐसे में तुरंत प्रभाव से रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया और जल्दबाजी में आदेश पर रोक लगवाई। इसके बाद संपूर्ण सिंह थोड़े समय के लिए ही ट्रेन के मालिक रह सके। इसके बाद संपूर्ण सिंह का ट्रेन मालिक के रूप में नाम इतिहास में दर्ज हो गया। मामला कोर्ट में अभी भी चल रहा है।

Latest News

Featured

You May Like