home page

Delhi Mumbai Expressway पर फरीदाबाद वाले इन 8 जगहों से कर सकेंगे एंट्री, जानें कहां-कहां बन रही कनेक्टिविटी

Delhi-Mumbai Expressway : दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे को एनसीआर के अलग-अलग शहरों से जोड़ने के लिए लगातार लिंक रोड बनाए जा रहे हैं. अब फरीदाबाद को भी इससे जोड़ने के लिए कई जगह लिंक रोड बनाए जा रहे हैं. यहां के लोगों को एक्‍सप्रेसवे पर आने-जाने के लिए NHAI सुविधाएं विकसित कर रहा है.

 | 
Faridabad residents will be able to enter Delhi Mumbai Expressway from these 8 places, know where connectivity is being made.

Saral Kisan : देश के सबसे बड़े एक्‍सप्रेसवे का निर्माण जोरों पर चल रहा है. दिल्‍ली से मुंबई (Delhi-Mumbai Expressway) तक जाने वाला यह एक्‍सप्रेसवे राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के तमाम शहरों को भी जोड़ रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद को भी कई लिंक रोड और एक्‍सप्रेसवे तक पहुंचने का सीधा रास्‍ता दिया जा रहा है. फरीदाबाद के कई सेक्‍टर्स को सीधे दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे से जोड़ा रहा है.

दरअसल, फरीदाबाद के बाईपास रोड को दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे से जोड़ा रहा है और इसे लिंक रोड बनाया जा रहा है. फरीदाबाद से गुजरने वाले एक्‍सप्रेसवे के हिस्‍से को 6 लेन का बनाया जाएगा, जबकि इसके दोनों तरफ सर्विस रोड भी बनाई जा रही है. यह सर्विस रोड भी 3 लेन का होगा, जिस पर शहर का लोकल ट्रैफिक चलेगा. शहर के चौराहों से ट्रैफिक को बिना रुके गुजारने के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर भी बनाए जा रहे हैं. फरीदाबाद के लोग इस सर्विस लेन से दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर आसानी से आ-जा सकें, इसके लिए कई जगह एंट्री व एग्जिट प्‍वाइंट भी बनाए जा रहे हैं.

कहां-कहां बन रही कनेक्टिविटी

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे को शहर के लोकल ट्रैफिक से जोड़ने के लिए कई जगहों पर कनेक्टिविटी बनाई जा रही है. इसमें शहरी के अलावा ग्रेटर फरीदाबाद, बल्‍लभगढ़, एनआईटी और नहर के पार वाली कॉलोनियों व गांवों को भी जोड़ा रहा है. एक्‍सप्रेसवे को अब तक कैल गांव के पास राष्‍ट्रीय राजमार्ग से जोड़ दिया गया है, जबकि यहां इंटरचेंज बनाकर एंट्री और एग्जिट एंट्री को जोड़ा जा रहा है. आगे 8 और जगहों पर ऐसे प्‍वाइंट बनाएं जाएंगे.

नई कनेक्टिविटी से किसे होगा फायदा

NHAI के अनुसार, फरीदाबाद के सेक्‍टर 30 एत्‍मादपुर सेक्‍टर 28, बसेलवा कॉलोनी में खेड़ी पुल, सेक्‍टर 2 के पास तिगांव के पास, आईएमटी के पास फ्लाईओवर, सेक्‍टर 62 के पास, सेक्‍टर 17 व 18 के पीछे फ्लाईओवर व बीपीटीपी पुल के पास एलिवेटेड सड़क जैसी जगहों पर नए-नए एंट्री व एग्जिट प्‍वाइंट बनाए जाएंगे. इन प्‍वाइंट से लोगों के लिए एक्‍सप्रेसवे पर आना और जाना आसान हो जाएगा.

स्लिप रोड से मिलेगी सहूलियत

NHAI की प्‍लानिंग है कि एक्‍सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट प्‍वाइंट बनाने के लिए वही तकनीक अपनाई जाए, जैसा दिल्‍ली-फरीदाबाद और आगरा राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर एंट्री व एग्जिट प्‍वाइंट बनाया गया है. इसके लिए किसी गोलचक्‍कर को बनाने की भी जरूरत नहीं होगी. NHAI इसके जरिये एक्‍सप्रेसवे और स्लिप रोड बनाकर लोगों को आने-जानकी सुविधा देगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी करेगी 1500 करोड़ निवेश, लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार

Latest News

Featured

You May Like