Expressways vs Greenfield Expressways : आम एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में क्या होता है अंतर, आप नहीं जानतें होंगे
Saral Kisan : देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. रोड कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. एक्सप्रेसवे की चर्चा पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ी है. एक्सप्रेसवे- यानी एक्सेस कंट्रोल हाईवे, ऐसे रास्ते होते हैं जिन पर कहीं से भी चढ़ा या उतरा नहीं जा सकता है. यह जमीन से थोड़ा ऊपर उठाकर बनाए गए होते हैं और तय जगहों से ही इसमें एंट्री व एग्जिट संभव होता है. एक्सप्रेसवे के साथ ही आपने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) या ग्रीन कॉरिडोर का नाम सुना होगा.
क्या आप जानते हैं ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) होते क्या हैं? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए ही है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) और आम एक्सप्रेसवे में फर्क उसकी जगह का होता है. यानी उनका निर्माण कहां किया जा रहा है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) से शहरों से काफी दूर और खेतों के बीच से निकाले जाते हैं.
क्या होता है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवेग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, (Greenfield Expressways) जैसा कि नाम से जाहिर है कि इन्हें हरे मैदानों या खेतों के बीच से निकाला जाता है. यहां भूमि अधिग्रहण आसान होता है, जमीन समतल होती है और शहर से थोड़ा दूर होने के कारण भीड़-भाड़ भी कम होती है. इसलिए इन एक्सप्रेसवे को बनाना और फिर यहां उच्च गति पर वाहन का परिचालन करना आसान होता है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) को शहरों के बीच से कम ही निकाला जाता है इसलिए इन्हें घुमाव और मोड़ काफी कम होते हैं. इससे एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट की दूरी काफी कम हो जाती है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) की एक और पहचान है कि इन्हें वहां बनाया जाता है जहां पहले कभी रोड ना रही हो.
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के उदाहरण
देश में 22 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) बनाने की योजना है. फिलहाल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressways) का उदाहरण देखें तो दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे, नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर, हैदराबाद-रायपुर कॉरिडोर, इंदौर-हैदराबाद कॉरिडोर, खड़गपुर-सिलीगुड़ी, दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम कॉरिडोर इसमें शामिल हैं.
हाईवे और एक्सप्रेसवे में अंतर
हाईवे आमतौर पर शहरों के बीच से ही निकलते हैं. इन पर गाड़ियों की अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है. एक्सप्रेसवे पर यह स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. एक्सप्रेसवे पर चढ़ने-उतरने के लिए डेडिकेटेड पॉइंट होते हैं जबकि हाईवे पर कहीं से भी चढ़ा-उतरा जा सकता है.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 111 गावों से हो कर गुजरेगी ये नई रेलवे लाइन, 2026 तक पूरा होगा काम