home page

उत्तर प्रदेश से राजस्थान के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन, राजधानी जयपुर आने जाने वालों को बड़ी राहत

Ajmer-Agra Fort Express Train :उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी प्रिंसिपल सीओएम मदन देवड़ा और प्रिंसिपल सीसीएम नरसिंह ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रखते हुए बंद की गई दो ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने को मंजूरी दे दी है।

 | 
उत्तर प्रदेश से राजस्थान के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन, राजधानी जयपुर आने जाने वालों को बड़ी राहत

Ajmer-Agra Fort Express Train : ट्रेन संचालन विशेषज्ञ डीपी मिश्रा और आशीष पुरोहित ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के डिप्टी सीओएम ने उत्तर मध्य रेलवे के सीपीटीएम और आगरा मंडल के सीनियर डीओएम को पत्र लिखकर बंद पड़ी ट्रेनो को फिर से शुरू करने को कहा है।

उन्होंने बताया गाड़ी संख्या 12195/96 अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को फिर से शुरू किया जाए।अजमेर, फुलेरा, दौसा, बांदीकुई स्टेशनों से रोजाना जयपुर आने वाले यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में आगरा मंडल को जल्द से जल्द ट्रेन रैक उपलब्ध कराने को कहा गया है।  सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह से ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ट्रेन को 7 अगस्त तक रद्द किया गया था। 

वहीं, मदार-रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस का संचालन भी 20 जुलाई से फिर से शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को खाटूश्याम जी के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर स्टेशन पर चल रहे काम के चलते ट्रेन को रद्द किया गया था। हालांकि ट्रेन जयपुर नहीं आती है, लेकिन आरपीसी में मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए ट्रेन को रद्द किया गया था।

जयपुर-मैसूर, सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस पेडापल्ली स्टेशन पर रुकेगी

जयपुर रेलवे की ओर से जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस का गडवाल स्टेशन पर और सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का पेडापल्ली स्टेशन पर ठहराव अवधि को आगामी आदेश तक बढ़ाया जा रहा है।

जयपुर-मैसूरु एक्सप्रेस 26 जुलाई से गडवाल स्टेशन पर तथा सिकंदराबाद-हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 23 जुलाई से सिकंदराबाद से तथा 27 जुलाई से हिसार से पेडापल्ली स्टेशन पर अगले आदेश तक रुकेगी।

Latest News

Featured

You May Like