home page

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, देखें डायवर्जन रूट

Delhi-Meerut Expressway :उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा को लेकर तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है। योगी सरकार ने कांवड़ियों के लिए अनेकों सुविधा कर दी है।  दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कावड़ियों के लिए भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। कावड़ियों की संख्या अधिक होने की वजह से इस रूट को परिवर्तित कर दिया गया है।

 | 
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर भारी वाहनों की एंट्री बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल, देखें डायवर्जन रूट

Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने  तैयारी पूरी तरह से कर ली है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर आवश्यकता का सामान ले जाने वाले वाहनों का ही प्रवेश किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कावड़ यात्रा को लेकर इस रूट को बदल गया है।

उत्तर प्रदेश में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर मेरठ की तरफ से भारी वहां गाजियाबाद नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों के लिए बदला हुआ रूट 5 अगस्त तक लागू रहेगा। इसके अलावा जिले हापुड़ और बुलंदशहर में भी डायवर्जन प्लान बना दिया गया है। हापुड़ में नेशनल हाईवे 9 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। जबकि 26 जुलाई के बाद हाईवे और शहर के रूटों को भी वनवे कर दिया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस एसपी जियाउद्दीन ने बताया कि कौड़ियों की संख्या को देखते हुए डायवर्जेंट प्लान में स्थिति के अनुसार बदलाव किया जा सकता है। वही जरूर का सामान ले जाने वाले वाहनों को अनुमति देखकर ही प्रतिबंध मार्ग पर प्रवेश की आज्ञा दी जा रही है।

यह रहेगा बदला हुआ प्लान

दिल्ली की ओर से तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनंद विहार बॉर्डर से होकर भारी वाहन गाजियाबाद शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ये वाहन चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नं0- 58) से यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) होते हुए एनएच-नौ से होकर आगे जाएंगे।

दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें हरिद्वार अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ जाना है। वे यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-नौ से होकर डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए आगे जाएंगे।

बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन ट्रॉनिका सिटी, सोनिया विहार होते हुए जाएंगे।

हापुड़, बुलंदशहर, दिल्ली, लालकुआं से गाजियाबाद जाने वाले वाहन गाजियाबाद शहर में नहीं आ सकेंगे। ये वाहन एनएच-नौ होते हुए आगे जाएंगे।

लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

गौड़ ग्रीन एवेन्यू, खोड़ा, काला पत्थर, नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से एनएच-नौ होते हुए इंदिरापुरम क्षेत्र में भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

गंगनहर पटरी कावड़ मार्ग, पाइपलाइन मार्ग, दिल्ली-मेरठ रोड व दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहन का प्रवेश बंद रहेगा।

हापुड़, भोजपुर से मोदीनगर की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

वसुंधरा फ्लाईओवर से मोहननगर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Latest News

Featured

You May Like