home page

जयपुर में 50 बीघा जमीन पर हटवाया अतिक्रमण, एक्शन में JDA, अब इन जगहों पर गरजेगा बुलडोजर

Jaipur Encroachment : जयपुर विकास प्राधिकरण प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए। और साथ ही विकास प्राधिकरण मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि किलांगढ़ में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने कच्ची बस्ती बना रखी है।

 | 
जयपुर में 50 बीघा जमीन पर हटवाया अतिक्रमण, एक्शन में JDA, अब इन जगहों पर गरजेगा बुलडोजर

Jaipur News : जयपुर विकास प्राधिकरण प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए। साथ ही जयसिंहपुरा खोर में 50 बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। टोंक रोड पर अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सवाई मानसिंह अस्पताल से शुरू की गई। यहां फुटपाथ से दुकानों के बाहर बनी सीढ़ियां और अन्य निर्माण हटाए गए। इसके बाद नारायण सिंह सर्किल और जेके लोन होते हुए बांगड़ अस्पताल तक कार्रवाई की गई। करीब तीन किलोमीटर के सड़क सीमा क्षेत्र के दोनों ओर 85 अतिक्रमण हटाए।

पहले जोन कार्यालय से नोटिस जारी किए गए थे

पहले दे चुके थे नोटिस प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि किलांगढ़ में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने कच्ची बस्ती बना रखी है। यहां झोपड़ियां, चारदीवारी, चबूतरे और बाड़बंदी कर अतिक्रमण कर रखा था। 

दूसरी कार्रवाई

प्रवर्तन शाखा ने जयसिंहपुर खोर के किलांगढ़ में जेडीए स्वामित्व वाली बेशकीमती 50 बीपीए जमीन को मुक्त कराया।

इन जगहों पर भी है अतिक्रमण

जयपुर जोन 11 में 20.9 हेक्टेयर, जोन नौ में 17.01 हेक्टेयर, जोन 14 में 14.6 हेक्टेयर, जोन एक में 6.09 हेक्टेयर, जोन सात में 5.04 हेक्टेयर और जोन दो में 2.87 हेक्टेयर सरकारी भूमि अतिक्रमण की जद में है।

जोन 6 में 1.9 हेक्टेयर और जोन 8 में 0.18 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण है।

पीआरएन-उत्तर, प्रथम में 2.25 हेक्टेयर, पीआरएन-उत्तर, द्वितीय में 0.5 हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण है।

पीआरएन-दक्षिण, प्रथम में 1.02 हेक्टेयर और पीआरएन-दक्षिण, द्वितीय में 0.069 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है।

जोन तीन में सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं बताया गया है।

Latest News

Featured

You May Like