बिहार के पांच जिलों में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, राजधानी पटना का आवागमन होगा आसान
Bihar News, Electric Buses : बिहार को सितंबर तक केंद्र सरकार से एक साथ 400 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। इनमें से करीब 150 बसें पटना को मिलेंगी। केंद्र सरकार ने पीएम ई-बस योजना के तहत इसकी मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए टेंडर फाइनल कर दिया है। वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए पटना के अलावा गया, भागलपुर, वैशाली, राजगीर और पूर्णिया जिलों को ये बसें मिलेंगी। इन पांच जिलों को 50-50 बसें दी जाएंगी।
इन बसों से हर दिन 30 हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। सबसे पहले पटना से करीब 200 किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिलों के लिए।इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन होगा। इन बसों का परिचालन फुलवारीशरीफ परिवहन परिसर से होगा। वहां से खुलने के बाद बसें बैरिया बस टर्मिनल पहुंचेंगी। टर्मिनल से विभिन्न रूटों पर बसें खुलेंगी।
केंद्र सरकार से मिली इन इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए फुलवारीशरीफ स्थित परिवहन परिसर में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। पुराने रूटों के अलावा फुलवारी से नए रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा। बेली रोड, गांधी मैदान फुलवारी एम्स, बिहटा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना सिटी समेत 14 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा सकेगा।