home page

राजस्थान में ई-केवाईसी से हुआ बड़ा खुलासा, हजारों की संख्या में मृत उपभोक्ताओं के नाम पर ले रहे राशन

Rajasthan News :राजस्थान की भजन लाल सरकार द्वारा आदेश देने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने 26 मई को राशन डीलरों के माध्यम से ई-केवाईसी शुरू की थी। विभिन्न जिलों में ई-केवाईसी में बड़ी संख्या में मृत उपभोक्ताओं का खुलासा हुआ। इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन उपभोक्ताओं के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिए।

 | 
राजस्थान में ई-केवाईसी से हुआ बड़ा खुलासा, हजारों की संख्या में मृत उपभोक्ताओं के नाम पर ले रहे राशन

Ration Card e-KYC Online Rajasthan : राजस्थान में पिछले लंबे समय से मृत और दोहरे नाम वाले लगभग 1 लाख राशन कार्ड उपभोक्ताओं का सरकार से  हर महीने 5 हजार क्विंटल राशन उठाया जा रहा था। इसका राज ई-केवाईसी के कारण खुला है। इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन उपभोक्ताओं के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिए। इतनी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के नाम हटने से सरकार को हर महीने लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए का राशन बचेगा।

राजस्थान की भजन लाल सरकार द्वारा आदेश देने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने 26 मई को राशन डीलरों के माध्यम से ई-केवाईसी शुरू की थी। इससे पहले प्रदेश में 4 करोड़ 36 लाख 41 हजार 317 उपभोक्ता थे। विभिन्न जिलों में ई-केवाईसी में बड़ी संख्या में मृत उपभोक्ताओं का खुलासा हुआ। इसके अलावा कुछ उपभोक्ता ऐसे भी थे, जिनमें लड़कियों की शादी हो जाने के बाद भी उनके पिता उनके के राशन कार्ड से नाम नहीं हटाया गया और उनका नाम दूसरे राज्य या जिले में उनके पति के राशन कार्ड में जोड़ दिया गया। इसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने इन उपभोक्ताओं के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिए।  

नागौर और जयपुर में सबसे ज्यादा उपभोक्ताओं के नाम हटाए गए

5 जुलाई को ई-केवाईसी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा नाम नागौर में 12069 और जयपुर में 7181 उपभोक्ताओं के नाम हटाए गए हैं। इसके अलावा चार जिले ऐसे हैं, जहां 5 हजार से ज्यादा अपात्र उपभोक्ताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें चित्तौड़गढ़ में 6384, जालौर 6142, गंगानगर 5294 और भरतपुर में 5584 उपभोक्ताओं के नाम हटाए गए। 

प्रदेश में किस जिले से कितने नाम हटाए गए

झालावाड़-1791

झुंझुनू-2829

जोधपुर-4449

करौली-2733

बारां-1417

बाड़मेर-4091

अलवर-1018 

अजमेर-3877 

बांसवाड़ा-3318 

भीलवाड़ा-1673 

बीकानेर-2503 

बूंदी-1288 

चूरू-3412 

धौलपुर-1285 

डूंगरपुर-1382

कोटा-3856

पॉली-3009

राजसमंद-137

सवाई माधोपुर-1532

सीकर-4183

सिरोही-1717

टोंक-1305

हनुमानगढ़-3377

उदयपुर-2378

जल्द जोड़ेंगे नए राशन नाम 

जिले में ई-केवाईसी 5 जुलाई तक 81.42 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान मृतक, विवाहित महिलाएं और पलायन करने वाले लोगों के नाम हटाए गए हैं। प्रदेश में हर दिन ई-केवाईसी की जा रही है और इसके आंकड़े हर दिन बदल रहे हैं। जो लोग अपात्र हो गए हैं, उनके नाम हटाए जा रहे हैं। पोर्टल खुलने पर नए उपभोक्ता जोड़े जाएंगे।

Latest News

Featured

You May Like