home page

Eating Banana: एक फल कर देता है 80 बिमारियों दूर, सेवन करने का सही तरीका

Banana Benefits and Disadvantages: केला फलों में सबसे ज्यादा ताकत के लिए फेमस है। इस एक फल में सारे विटामिन और पोषक तत्त्व मिल जाते हैं। आपको बता दें कि ये फल 80 बीमारियों से बचा सकता है, लेकिन इसका सेवन करते समय आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा
 | 
Eating Banana: One fruit cures 80 diseases, right way to consume it

Saral Kisan :  केला बहुत फायदेमंद और ताकतवर फल है। इसे खाने से बॉडी में जान आती है। लेकिन कोई भी फूड सभी के लिए अच्छा नहीं होता। आयुर्वेद में कुछ लोगों के लिए केला खतरनाक बताया गया है। आइए जानते हैं कि केला खाने के फायदे क्या हैं और किन लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।

केला खाने से क्या मिलता है? मेडिकल न्यूट्रिशनिस्ट विपिन राणा ने बताया कि विटामिन सी, फाइबर, पोटैशियम, मैंगनीज और विटामिन बी 6 के साथ-साथ केले में एंटीऑक्सीडेंट ग्लूटाथियोन, फेनोलिक्स, डेल्फिडिनिन, रुटिन और नारिंगिन मौजूद होते हैं।

80 बीमारियों का इलाज -

न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक केला वात पित्त दोष को बैलेंस करता है। आयुर्वेद में बताया गया है कि वात के बिगड़ने से लगभग 80 प्रकार की बीमारी होती हैं। जिसमें ड्राइनेस, चुभन, हड्डियों में गैप आना, कब्ज, कड़वा टेस्ट जैसी कई समस्याएं शामिल हैं।

केला किसे खाना चाहिए?

आयुर्वेद के मुताबिक केले का नेचर ठंडा व पचने में भारी होता है और यह लुब्रिकेशन करने का काम करता है। यह फूड उन लोगों को खाना चाहिए, जिनका शरीर ड्राई है, हमेशा थकावट रहती है, नींद अच्छे से नहीं आती, शरीर में हमेशा जलन रहती है, बहुत प्यास लगती है और गुस्सा बहुत आता है।

कौन न खाएं केला?

यह कफ दोष बढ़ाता है, इसलिए जिनका कफ ज्यादा है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए। कफ बढ़ने से अगर जठराग्नि कमजोर है तो यह फल उसे और धीमा कर देगा। ज्यादा चर्बी वाले लोग, खांसी-जुखाम में, दमा के मरीज इसे ना खाएं या बहुत सोच समझकर सेवन करें।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 85 गांवों की जगह पर बसाया जाएगा ये नया शहर, पहले चरण में 3 हजार हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like