home page

4 हजार से शुरू कमाई 1 लाख...इन बेटियों ने शुरू किया कमाल का बिजनेस

शिफा और हिमांशी ने अच्छा काम किया। पढ़ते-पढ़ते ही यह अपने स्टार्टअप में ₹4000 का निवेश करती है और एक
 | 
Earning starting from 4 thousand to 1 lakh...these daughters started amazing business

Saral Kisan : आज महिलाओं के हक हर जगह चर्चा में हैं। साथ ही, उनकी सुविधाओं के लिए कई कानून बनाए गए हैं। विभिन्न योजनाएं भी हैं।वहीं आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ समान रूप से हिस्सा ले रही हैं। शिक्षा क्षेत्र में लड़कियां बहुत लोकप्रिय हैं। प्रयागराज से हिमांशी और शिफा भी एक स्टार्टअप में सफल रहे हैं।

हिमांशी और शिफा प्रयागराज की यूनाइटेड कॉलेज में बिजनेस की पढ़ाई करते हैं।वहीं पर, उनके शिक्षक ने व्यवसाय को अभ्यास करके देखने की सलाह दी। शिक्षक आशीष ने बताया कि प्रैक्टिकल भी हमें बिजनेस के कई पहलुओं को बड़ी आसानी से सीखने में मदद करता है। इस प्रक्रिया के दौरान शिफा और हिमांशी ने हाथ से महिलाओं के कपड़े बनाना शुरू किया। जिसमें क्रंची, एमिली ब्रेसलेट, बालों का बैंड, नेकलेस, हैंड क्राफ्ट डायरी और बो क्लिप शामिल थे। जिन लोगों को उन्होंने ऑफलाइन बेचना शुरू किया। मात्र दो महीने में, उन्होंने अपने छोटे स्टार्टअप को बीस गुना बढ़ाया।

शिफा ने बताया कि हैंडमेड क्राफ्ट बेचते समय उन्होंने अपनी एक ग्राहक डायरी में ग्राहक की प्रतिक्रिया लिखवाना शुरू किया। कस्टमर की प्रतिक्रियाओं के अनुसार, उन्होंने अपने उत्पादों में बदलाव किया। इस आकर्षित डायरी पर फीडबैक देते समय कस्टमर ने काफी रुचि दिखाई और इसके माध्यम से सेवा का प्रचार करने लगे। जिसका लाभ दो सप्ताह के भीतर दिखने लगा और हमारी वस्तुओं की बिक्री बढ़ी।

ये पढ़ें : Ajab Gajab : यहां सब्जियों की तरह बिकती हैं दुल्हन, मां-बाप बेचते हैं खुद की बेटी, खरीदते हैं पत्नी

Latest News

Featured

You May Like