इस वजह से अटका पड़ा है दिल्ली-देहरादून हाईवे का कार्य, जाने कब होगी शुरुआत
The Chopal - दिल्ली-देहरादून हाईवे (दिल्ली-देहरादून हाईवे अपडेट) के एलिवेटेड भाग में 256 पिलर्स बनाए जाएंगे। डीडीए को शास्त्री पार्क में चार पिलर बनाने के लिए जमीन मिलनी चाहिए थी। उन्हें जमीन मिलने में देरी होने से उनका काम रुका हुआ था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने कहा कि इसके लिए दो सरकारी विभागों के बीच आवश्यक सभी प्रक्रियाएं पूरी की गई हैं। इन अतिरिक्त पिलर्स को भी जल्द ही बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - UP का यह जिला बनेगा उद्योगिक नगरी, लगेंगे 1843 एकड़ में उद्योग
क्यों नहीं तैयार हुए चार पिलर्स
NHAI ने बताया कि शास्त्री पार्क के पास पिलर्स बनाने वाली जगह डीडीए के अधीन है। इसलिए, डीडीए से आधिकारिक रूप से यह जमीन हाईवे को हैंडओवर होनी चाहिए थी। इस कार्य में थोड़ा समय लग गया। इसलिए पिलर्स बनाना शुरू नहीं हुआ। उनका कहना है कि अब यह मामला सुलझा लिया गया है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। चार पिलर्स को छोड़कर बाकी सभी पिलर्स तैयार हैं। एनएचएआई का कहना है कि इस समय हाईवे का 60 पर्सेंट से अधिक काम पूरा हो चुका है। हाईवे तय डेडलाइन (मार्च 2024) तक पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - UP में कर्मचारीयों के रिटायरमेंट होने की उम्र में आया बड़ा बदलाव, जानें अपडेट
राजधानी में कहां से गुजरेगा दिल्ली-देहरादून हाईवे
दिल्ली- देहरादून हाईवे, अक्षरधाम मंदिर से शुरू हो रहा है। हाईवे का एलिवेटेड हिस्सा (elevated section of highway) गीता कॉलोनी श्मशान घाट के पास से शुरू होता है, जो खजूरी पुश्ता रोड पर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के पास खत्म होता है। हाईवे इस बीच कैलाश नगर स्थित महावीर स्वामी पार्क के अंदर से होता हुआ पहले रेलवे लाइन फिर दिल्ली मेट्रो को पार करेगा। इसके बाद शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के ऊपर से होता हुआ पुश्ता रोड पर आगे बढ़ेगा। हाईवे खजूरी चौक पर बने फ्लाईओवर और उसके साथ से गुजर रही दिल्ली मेट्रो फेज 4 की लाइन के ऊपर से गुजरेगा। मेट्रो लाइन की वजह से इस हिस्से में हाईवे के पिलर्स की ऊंचाई 25 मीटर रखी गई है।