home page

भारत में सबसे महंगा बिकने वाला ड्राई फ्रूट, किसानों को इसकी खेती दे रही तगड़ी कमाई

भारत की सबसे महंगी बिकने वाली ड्राई फ्रूट की खेती से किसानों की बड़ी कमाई, जानिए ये ड्राई फ्रूट सबसे महंगा बिकने वाला है। इसकी खेती करने के कई फायदे हैं, जिसमें अच्छी कमाई भी शामिल है।

 | 
The most expensive dry fruit sold in India, its cultivation is giving huge income to the farmers.

Business Idea : भारत की सबसे महंगी बिकने वाली ड्राई फ्रूट की खेती से किसानों की बड़ी कमाई, जानिए ये ड्राई फ्रूट सबसे महंगा बिकने वाला है। इसकी खेती करने के कई फायदे हैं, जिसमें अच्छी कमाई भी शामिल है। इसकी खेती से इतना मुनाफा मिलता है कि किसान अब इसे अधिक करने लगे हैं। बाजार में इसे बेचने से दोगुना लाभ मिलता है। जिससे आप अमीर बन सकते हैं। मखाना इस ड्राई फ्रूट का नाम है।

क्या करें तालाबों में मखाने की खेती की जाती है।बीजों को फिर पानी में डाला जाता है। इसके बीज एक दूसरे से बहुत दूर नहीं रखें। मखाने के पौधों को पूरी तरह से देखना चाहिए। जिससे उसके पौधें खराब न हों और इस फसल की अच्छी पैदावार मिल सके ।

इसलिए, मखाने के पौधों को बहुत ध्यानपूर्वक देखना चाहिए। इसके पत्ते बढ़ते हैं। बाद में उनको पानी से निकालकर उसमे उगे हुए बीजों को बाहर निकाला जाता है। बीजों को फिर सुखा दिया जाता है। जिस तालाब में एक बार मखाना उगाया जा चुका हो उसमें दोबारा बीज डालने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि पिछली फसल के कारण से नए पौधे उग जाते हैं।

लाखों में होगा मुनाफा: मखाने की खेती डबल कीमत में बिकता है और लाखों का मुनाफा देती है। इसके कई फायदे भी हैं। इसमें कैलोरी और फैट कम हैं। इसका बहुत उपयोग होता है। इसलिए इसकी बिक्री बहुत होती है। बाजार में इसे बेचने से चालीस से पच्चीस लाख रुपये का मुनाफा मिलता है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल्ली तक लगेंगे अब सिर्फ 75 मिनट, जनता की हुई मौज

Latest News

Featured

You May Like