home page

Delhi में इन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस होंगे सस्पेंड, कहीं आप नें तो नहीं कर दी ये गलती

 | 
Driving licenses of these people will be suspended in Delhi, have you made this mistake?

Delhi : दिल्ली में 20,684 ऐसे वाहन हैं, जिनके 100 या उससे ज्यादा बार चालान हो चुके हैं, लेकिन इनके मालिकों ने आज तक जुर्माना नहीं भरा है.1,65,072 वाहन हैं, जिनका 20 से ज्यादा बार चालान हुआ, लेकिन इन्होंने कभी जुर्माना नहीं भरा है. खास बात ये हैं कि इन्होंने सामान्य नहीं, बल्कि खतरनाक ट्रैफिक नियम तोड़े हैं।

जैसे लापरवाही से वाहन चलाना, अत्यधिक गति में वाहन चलाना, लाल बत्ती या स्टॉप संकेत पर नहीं रुकना, अनुचित लेन परिवर्तन आदि उल्लंघन. दिल्ली समेत ज्यादातर गाडि़यां दूसरे राज्यों की है, जिनके मालिक नियम तोड़ रहे हैं और चालान नहीं भर रहे।

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक, ये वाहन खतरनाक हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है कि ऐसे अभी लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस या तो रद्द किए जाएं या फिर सस्पेंड किए जाएं।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 30 जून 2023 तक 58,81,261 वाहनों के कुल 2,63,96,367 चालान जारी हुए हैं. इनमे से 2,21,56,496 चालान बकाया. चौकाने वाली बात ये है कि इनमें से 67,42,448 बकाया नोटिस केवल 1,65,072 वाहनों के हैं. ये चालान ऑटोमैटिक यातायात उल्लंघन कैमरों का उपयोग या फिर मौके पर चालान करके होते हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनेगी अब ये नई रेल लाइन 111 गावों से गुजरेगी, बनेगें 57 पुल और 15 अंडरपास

Latest News

Featured

You May Like