home page

Drinking too much alcohol : दिन में शराब के 2 से अधिक पैग लगाने से क्या होगा, पीने से पहले जान ले ये जरूरी बात

Alcohol side effect : शराब का सेवन करना हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है, ये बात जानते हुए भी लोग ड्रिंक करते हैं, आइए जानते है एक दिन में शराब के 2 से ज्यादा पैग लगाने से क्या होगा।
 | 
Drinking too much alcohol: What will happen if you consume more than 2 pegs of alcohol in a day, know this important thing before drinking.

Saral Kisan : शराब पीने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है शराब पीने से बॉडी पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं. इसका सेवन करने से व्‍यक्ति नशे में चला जाता है और ज्‍यादातर लोग अपने आप को रिलैक्स भी महसूस करते हैं. यही वजह है कि सदियों से लोगों द्वारा इसे पिया जा रहा है लेकिन आप जानते ही हैं कि लॉन्‍ग टर्म में इसके कई नुकसान भी हैं. जो लोग ज्‍यादा शराब का सेवन (alcohol abuse) करते हैं, उन्‍हें कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियां घेर सकती हैं. सीडीसी की परिभाषा के माने तो अगर कोई महिला हफ्ते में 8 या उससे ज्यादा ड्रिंक लेती है या कोई पुरुष 15 या उससे ज्यादा ड्रिंक लेता है, तो उसे हैवी ड्रिंकर (heavy drinker) कहा जाता है.

हार्ट पर होता है असर

जो लोग शराब का ज्‍यादा सेवन करते हैं उन्‍हें एट्रियल फाइब्रिलेशन (Atrial Fibrillation) हो जाता है. इस बीमारी में दिल की धड़कन अनियमित होने लगती है. इसी वजह से हार्टबीट पर भी प्रभाव पड़ता है. जिन लोगों को ये दिक्‍कत होती है, उन्‍हें हमेशा नींद आती रहती है और सांसें छोटी हो जाती हैं. कुछ अध्‍ययन में यह भी बताया गया है कि कम या एवरेज शराब का सेवन करने वाले लोगोंं में दिल की बीमारी ठीक रहती है. उन्‍हें स्ट्रोक भी नहीं आते है, लेकिन इस बात की पुष्टि वैज्ञानिकों ने नहीं की है.

ज्‍यादा शराब पीने पर क्‍या होता है?   

जो लोग शराब का ज्‍यादा सेवन करने लगते हैं, उनकी बॉडी में कई तरह के बदलाव आना शुरू हो जाते हैं. उनकी खून की नसों में फैट की दीवार जैसी बनने लगती है और कई बार वो सूज भी जाती है. ऐसा होने पर कई लोगों को दिल का दौरा भी पड़ सकता है. ऐसे लोग मनोवैज्ञानिक तौर पर खुद को कमजोर महसूस करने लगते हैं. हालांकि वाइन में पॉलीफेनोल (Polyphenols) होता है, जो हाइपरटेंशन और हार्ट फेल्योर को रोकने में मदद करता है.

पेट पर होता है ये असर

जो लोग ज्‍यादा शराब पीते हैं, उनका लिवर भी खराब हो सकता है और उन्‍हें लिवर की बीमारियां(liver diseases) भी हो सकती हैं. ज्‍यादा शराब पीने पेट से बॉडी के कई पार्ट्स खराब होते हैं. अगर आप रोजाना पांच पेग से ज्यादा ले रहे हैं तो आप कई बीमारियों के शिकार होने वाले हैं क्‍योंकि ऐसे में बॉडी के इसोफैगस, पैंक्रियाज, आंत और स्टमक पर बुरा असर पड़ता है. लगातार इस तरह सेवन करने से आंतें कमजोर होने लगती है. शराब आंतों से हेल्दी बैक्टीरिया को मार देता है. आपको बता दें ये बैक्टीरिया खाना पचाने की प्रक्रिया में मदद करता है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित

Latest News

Featured

You May Like