home page

उत्तर प्रदेश में अब बिना बायो-मैथ की पढ़ाई के बनेगे डॉक्टर, यूपी सरकार ने दिखाई राह

UP News : वित्तीय वर्ष की कैबिनेट बैठक CM Yogi की अध्यक्षता में हुई। साथ ही, इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2022–2023 के पहले अनुपूरक बजट प्रस्ताव का अनुमोदन सहित करीब 20 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई। जानें और इस बैठक में क्या खास रहा..
 | 
Now in Uttar Pradesh, doctors can become doctors without studying bio-math, UP government has shown the way.

Saral Kisan, Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले अनुपूरक बजट प्रस्ताव के साथ-साथ लगभग 20 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सा में डॉक्टर बनने की डिग्री अब बायो और मैथ्स की पढ़ाई किए बिना हासिल की जा सकेगी। सरकार ने सीतापुर में भी एक नया जिला अस्पताल खोलने का ऐलान किया है।

कैबिनेट बैठक में करीब 26 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिनमें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन नियमावली में संशोधन, निजी क्षेत्र के तीन निजी विश्वविद्यालयों के आशय पत्र जारी करने, यूपी एग्रो में समूह घ के कार्मिकों को कृषि विभाग के विभिन्न विभागों में समायोजित करने सहित। राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति देने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ राजस्व कार्यपालक (नायब तहसीलदार) सेवा नियमावली में तृतीय संशोधन का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार। इससे राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नति मिली।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां तक बनेगा 16 किमी का नया एक्सप्रेसवे, बिछेगी रेलवे लाइन, लॉजिस्टिक वेयरहाऊसिंग, कार्गो के लिए फायदा

Latest News

Featured

You May Like