home page

क्या आप जानते है ओपन मैरिज रिलेशनशिप, क्यों बढ़ता जा रहा है इसका चलन

ओपन मैरिज रिलेशनशिप का चलन काफी बढ़ गया है, लेकिन क्या आप जानते है कि यह क्या होता है और कैसे इसका चलन बढ़ता ही जा रहा है, आइए खबर में जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
 | 
Do you know why open marriage relationship is increasing in trend?

What is open marriage or open relationship : इन दिनों मीडिया और सोशलमीडिया में ओपन मैरिज या ओपन रिलेशनशिप की चर्चा (Discussion of open relationship) बढ़ती दिख रही है. ऐसी खबरें भी सूर्खियां बटोरने लगी हैं कि जिसमें किसी कपल या सेलिब्रिटी के ओपन मैरिज या ओपन रिलेशनशिप में होने का जिक्र होता है. ओपन मैरिज या रिलेशनशिप का जहां उन्मुक्तता और स्वतंत्रता को तरजीह दी जाती है और प्रतिबद्धता की परिभाषा भी कुछ अलग होती है.

हाल ही में टीवी शो कॉफी विद करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए फैंस ने ओपन मैरिज और ओपन रिलेशनशिप पर बहस छेड़ दी है. वीडियो में दीपिका ने कहा कि वे शादी से पहले पति रणवीर सिंह के साथ ओपन रिलेशनशिप में थी. फैंस ने उनके वीडियो के इसी हिस्से पर खासे कमेंट किया है कि दोनों ओपन मैरिज में हैं. आखिर यह ओपन मैरिज क्या है और क्या आज के समय में इसका चलन बढ़ गया है और अगर ऐसा है तो क्यों है. आइए, इन्हीं सब सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

स्त्री पुरुष के बीच संबंध का प्रचलित स्वरूप

अमूमन स्त्री पुरुष के बीच के संबंध का निर्धारण सामाजिक और धार्मक पहलुओं के जरिए होता है. इसमें सबसे आम संबंध विवाह है जो एक सामाजिक संस्था है जिसमें कुछ धार्मिक नियमों, रीति रिवाजों के साथ एक पुरुष और एक स्त्री को लिखित या अलिखित सामाजिक करार के जरिए पति पत्नी घोषित किया जाता है. इस संबंध या रिलेशनशिप को दुनिया में सबसे व्यापक मान्यता मिली होती है.

विवाह के प्रकार

विवाह के भी कई प्रकार होते हैं. रीति रिवाजों, करार के प्रकार, पति पत्नी संबंधों या जिम्मेदारी की व्याख्या में विविधता, पति या पत्नियों की संख्या (एकल या बहुल विवाह), आदि आधार पर विवाह या स्त्री पुरुष के संबंधों का वर्गीकरण किया जाता है. वहीं स्त्री पुरुष के संबंधों का सेक्स की इच्छा पूर्ति के आधार विवाह के अलावा भी कई तरह के संबंध बताए हैं. आज पाश्चात्य संस्कृति में मुक्त जीवन शैली में प्रतिबद्धता से मुक्ति की चाह लोगों में विवाह को एक बंधन मात्र के रूप में देखा जाना इसकी प्रमुख वजह है.

लिव-इन रिलेशनशिप

आधुनिक जीवन शैली में लिव रिलेशनशिप कोई नया शब्द नहीं है. इसमें एक पुरुष और महिला आपसी सहमति से बिना शादी किए एक साथ रहते हैं और यह परखते हैं कि क्या वे एक दूसरे से विवाह करने के लिए तैयार या उपयुक्त हैं या नहीं. वहीं कई बार देखने में आया है कि केवल वैवाहिक प्रतिबद्धता से बचने के लिए ही कई जोड़े लिव इन में रहने का चयन करते हैं या पसंद करते हैं.

केवल रिलेशनशिप से फिर आगे

दो वयस्क लड़का लड़की आपस में रिलेशनशिप में कहे जा सकते हैं जब वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या फिर किसी भी स्वरूप में साथ रहने की कोशिश करने के लिए सहमत हो गए हैं. शुरुआत दोस्ती से होती है जो खास दोस्ती में बदलने के बाद लिव इन या फिर विवाह में बदल सकती है. लेकिन सवाल यही है कि आखिर ओपन रिलेशनशिप या ओपन कहां आते हैं.

तो फिर क्या है ओपन रिलेशनशिप या मैरिज

जैसा कि शब्दों से ही जाहिर है ओपन मैरिज या ओपन रिशेलनशिप में साथी के प्रति ही प्रतिबद्धता की कोई अहमियत नहीं होती है. इसें साथ अपनी मर्जी से दूसरा साथी चुन सकते हैं, या केवल कुछ समय के लिए दूसरे के साथ रह सकते हैं. माना जाता है कि कुछ समय के लिए किसी और के साथ होने से दोनों साथियों के बीच के लगाव में फर्क पड़ने की उम्मीद नहीं की जाती है.

कई तरह के स्वरूप

ओपन मैरिज या रिलेशनशिप को पाश्चात्य संस्कृति में कई तरह के नाम दिए जाते हैं जिमें स्विंगिंग, बहुल विवाह. लेकिन ओपन मैरिज या रिलेशनशिप का खास पहलु यही होता है कि साथी का किसी ओर के पास (कुछ देर के लिए ही सही) धोखा नहीं माना जा सकता है बल्कि कई बार तो साथी एक दूसरे के सहमति, स्वीकृति या चयन के जरिए भी किसी और के साथ रहते हैं या संबंध बनाते हैं.

ओपन रिलेशनशिप या ओपन मैरिज बाहरी साथी के साथ किसी तरह का भावनात्मक जुड़ाव को प्रोत्साहित नहीं करता है. ओपन रिलेशनशिप में कुछ लोग प्रायः कुछ दिनों की डेटिंग को स्वीकार करते हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करते हैं कि वे अतिरिक्त साथी से रोमानी तौर पर ना जुड़ जाएं. ओपन रिलेशनशिप का जोड़ा अपनी रिलेशनशिप को प्राथमिक संबंध के तौर पर देखता है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत में हुआ बड़ा बदलाव, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

Latest News

Featured

You May Like