Railway के AC कोच में ना करें ये गलती, पड़ जाएंगे लेने के देने, लग जाएगा भारी जुर्माना
Railway : हर साल लाखों लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, रेलवे की तरफ से ऐसी कई सुविधाएं यात्रियों को दी जाती हैं, जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जाए। ये तो आप सभी जानते होंगे, AC कोच में सफर करने वाले यात्रियों को चादर तकिया जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। लेकिन अगर इन सुविधाओं का कोई गलत तरीके से इस्तेमाल करें, फिर क्या होगा? जी हां, ऐसी कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें पता चलता है कि यात्रियों ने कोच से चादर-तकिए चोरी कर लिए या स्टेशन आते ही उन्हें लेकर उतर गए।
ऐसे में भारतीय रेलवे पहले कुछ नहीं कर पाती थी, लेकिन अब रेलवे इस चीज के लिए काफी स्ट्रिक्ट हो गया है। अगर कोई भी व्यक्ति रेलवे द्वारा दिए गए सामान को चोरी करता है, तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है, साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। इसके लिए रेलवे ने गाइडलाइन भी जारी की है।
इतने साल की रहेगी जेल-
रेलवे की तरफ से ये नियम जारी किया गया है, अगर आप सामान चुराते हैं तो आपको 5 साल के लिए जेल होगी और साथ में जुर्माना भी लग सकता है। इस तरह से सामान चोरी करना कानून गलत है। ऐसे यात्रियों के खिलाफ रेलवे संपत्ति अधिनियम 1966 के अनुसार कार्रवाई हो सकती है। इस अधिनियम के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 5 साल की जेल का प्रावधान है।
रेलवे का होता है लाखों का नुकसान-
बता दें, यात्रियों की इन आदतों की वजह से रेलवे को इस साल लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। रेलवे का ये भी कहना है कि यात्री बेडशीट, कंबल के साथ-साथ चम्मच, केतली, नल, टॉयलेट बाउल भी चुराकर ले जाते थे। इससे रेलवे को भारी नुकसान हो सकता है। क्योंकि हर साल लाखों लोग सफर करते हैं और उनके लिए बार-बार नया सामान लाना पड़ता है।
किस रूट से ज्यादा सामान चोरी-
रेलवे की तरफ से जून में आई एक रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन की ट्रेनों में लोग रेलवे का सामान चोरी कर लिया करते थे। बिलासपुर और दुर्ग से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में कंबल, चादर के साथ तकिया कवर, फेस टॉवल लगातार चोरी हो रहे हैं। बता दें, लोग 56 लाख रुपए तक के चादर-कंबल गायब कर चुके हैं।
रात 10 बजे के बाद का नियम-
ट्रेन की यात्रा सुखद हो और बोझिल ना हो, इसके लिए जरूरी है कि यात्रा के यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। रात 10 बजे के बाद यात्रियों को आप परेशान नहीं कर सकते और इस वजह से टीटीई निर्धारित समय से पहले ही टिकट की जांच करने के आदेश दिए हैं। एक और नियम कोच में आप रात के 10 बजे के बाद लाइट नहीं जला सकते। यही वजह है कि ट्रेनों में परोसा जाने वाला खाना भी 10 बजे के बाद नहीं परोसा
ये पढे : National Highways : अब हाईवे पर उतरेंगे हैलीकॉप्टर, बनेगें 600 हैलीपैड, नितिन गडकरी ने बताया प्लान