home page

Noida के इस सेक्टर में DLF करेगा तीन हजार करोड़ रुपये से ऊपर का निवेश, आईटी ब्लॉक से लेकर डेटा सेंटर तक होंगे तैयार

Noida - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि Noida के इस सेक्टर में DLF 3400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस सिलसिले में कंपनी DLF ने सेक्टर-143 में डीएलएफ टेकपार्क लॉन्च कर दिया है... इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़े।
 | 
DLF will invest more than three thousand crore rupees in this sector of Noida, from IT block to data center will be ready.

Saral Kisan : नोएडा हाईटेक शहर के नाम से जाना जाता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद कई बड़ी नामी कंपनियां यहां पर निवेश करने की योजना बना रही हैं। रियल स्टेट में भी काफी तेजी से कम चल रहा है। इस सिलसिले में कंपनी DLF ने सेक्टर-143 में डीएलएफ टेकपार्क लॉन्च कर दिया है। इस परियोजना के लिए 25 एकड़ भूमि का प्रावधान किया गया है। इसमें करीब 12 लाख वर्गफीट जगह में आवास के साथ आईटी ब्लॉक और डेटा सेंटर बनाया गया है।

70 फीसदी बुक-

इस टेकपार्क को चरणबद्ध तरीके से 3,400 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किया जाएगा। कंपनी के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि डीएलएफ टेकपार्क में 45 लाख वर्गफीट जगह पहले ही बुक हो चुका है। फिलहाल यहां आईटी ब्लॉक और डेटा सेंटर खुल चुका है। ये दोनों 4 लाख वर्गफीट में फैले हुए हैं। अगर दोनों की अलग-अलग बात की जाए तो डेटा सेंटर क्लाइंट की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। दूसरी तरफ आईटी ब्लॉक को बुक करने के लिए काफी संख्या में लोग हर दिन पहुंच रहे हैं। वर्तमान में 70 फीसदी स्थान बुक हो चुका है। उनका कहना है कि लीगल फर्म और आईटी फर्म काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। नोएडा एक्सप्रेसवे से इसकी ग्रोथ को और सपोर्ट मिलेगा।

आईटी स्पेस के लिए कंपनियों ने मांगी जानकारी-

वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक करुण वर्मा का कहना है कि हाल ही में इस जगह पर आईटी स्पेस के लिए कुछ कंपनियों ने जानकारियां मांगी थी। जिससे अगले चरण का काम करने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है। पहले चरण के तहत 11.5 लाख वर्गफीट जगह का प्रावधान किया गया है। जिसमें से 10 लाख वर्गफीट जगह पहले ही क्लाइंट्स ने बुक कर ली है। अब अगले चरण में 20 लाख वर्गफीट स्पेस तैयार किया जाएगा। हालांकि करुण का यह भी कहना है कि इसके लिए पहले बाजार के रूझान को देखा जाएगा और फिर उसके बाद ही इस पर आगे बढ़ा जाएगा। यह परियोजना नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 45 मिनट की ड्राइव और निकटतम मेट्रो स्टेशन से 700 मीटर की दूरी पर है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 85 गांवों की जगह पर बसाया जाएगा ये नया शहर, पहले चरण में 3 हजार हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like