home page

नोएडा से UP के इन 2 शहरों के लिए शुरू हुई सीधी बस सेवा, देखिए टाइम टेबल

Noida News -नोएडा से प्रयागराज, अयोध्या और आजमगढ़ जाने वाले यात्रियों की बल्ले बल्ले। आपको बता दें कि नोएडा से UP के दो शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू हुई है। ऐसे में फटाफट चेक कर लें इस बस का किराया और टाइमिंग...

 | 
Direct bus service started from Noida to these 2 cities of UP, see time table

Saral Kisan : नोएडा से प्रयागराज, अयोध्या, और आजमगढ़ की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सूचना है। अब नोएडा डिपो के मोरना बस अड्डे से इन तीनों शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। इन बसों की किराया और यात्रा का समय भी मोरना डिपो में चस्पा बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही, यात्री ऑनलाइन भी बस की टिकट आरक्षित कर सकते हैं।

26 अगस्त से सेवा का आरंभ -

जानकारी के अनुसार, इन बसों का संचालन पहले 26 अगस्त से शुरू होने वाला था, लेकिन पहले ही मंगलवार से इन बसों की सेवा शुरू हो गई है। आजमगढ़ जाने वाली बस लखनऊ और अयोध्या से गुजरेगी, जबकि प्रयागराज जाने वाली बस औरैया के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी। इन बसों के आगमन से यात्री को इन तीनों शहरों में सीधी बस सेवा का आनंद मिलेगा, जबकि यही समय की लंबी दूरी के कारण डिपो के राजस्व में वृद्धि होगी।

किराया और समय क्या होगा -

नोएडा से अयोध्या और आजमगढ़ जाने के लिए मोरना बस अड्डे से शाम को 4 बजे को एक सीधी बस निकलेगी। इसके साथ ही, आजमगढ़ से नोएडा के लिए दोपहर 2 बजे को बस चलेगी। अयोध्या तक का किराया 1015 रुपये है और आजमगढ़ का किराया 1236 रुपये है।

प्रयागराज के लिए सुबह साढ़े सात बजे बस -

नोएडा से प्रयागराज जाने के लिए सुबह 7:30 बजे एक बस रवाना होगी, जबकि प्रयागराज से नोएडा आने के लिए सुबह 6 बजे बस चलेगी। प्रयागराज तक का किराया 1089 रुपये है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, इन लोगों को मिलेगी शत प्रतिशत छूट

Latest News

Featured

You May Like