home page

मध्य प्रदेश में हर विधानसभा में होंगे 100 करोड रुपए के विकास कार्य, गौशालाओं का होगा निर्माण

MP News : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अगले साढ़े चार साल के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल होंगे।
 | 
मध्य प्रदेश में हर विधानसभा में होंगे 100 करोड रुपए के विकास कार्य, गौशालाओं का होगा निर्माण

MP News : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार अगले साढ़े चार साल के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य शामिल होंगे। 60 करोड़ रुपए राज्य सरकार देगी। जबकि 40 करोड़ रुपए विधायकों और सांसदों की क्षेत्र विकास निधि और सीएसआर, जनभागीदारी और पुनर्घनत्वीकरण-पुनर्विकास परियोजनाओं से जुटाए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को सीएम हाउस में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के विधायकों-मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 4 साल का विजन डॉक्यूमेंट बनाएं। हर काम के लिए लक्ष्य और समय सीमा तय करें। इसमें कलेक्टर, विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे।

जहां पहले कांजी हाउस थे, वहां अब गौशालाएं बनाई जाएंगी

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां पहले कांजी हाउस थे, वहां गौशालाएं बनाई जाएं। राज्य सरकार प्रत्येक गाय के लिए 40 रुपए की राशि देने जा रही है। सीएम ने सभी विधायकों से तीनों नए कानूनों पर चर्चा करने को कहा है।

12 क्विंटल मूंग खरीदा

समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद आठ क्विंटल प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 12 क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर कई जिलों में प्रदर्शन भी हुए।

सीएम आवास योजना के लंबित ऋण माफ करेगी सरकार

इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश में बंटवारा, नामांतरण और सीमांकन अभियान 15 जुलाई से शुरू किया जाएगा। सीएम आवास योजना के जिन हितग्राहियों का बैंकों से ऋण लंबित है, उनका पूरा ऋण माफ किया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like