राजस्थान के इस शहर में बनाया जा रहा डेजर्ट पार्क, ओपन थिएटर, कैमल सफारी, बढ़ जाएगा आसपास का बिज़नेस
Saral Kisan : सुजानगढ़ से सटे गांव गोपालपुरा की हरितिमा ढाणी बेहद अनूठी है। पूरे डेजर्ट लुक देती जिले की यह ऐसी जगह है, जहां राजस्थानी संस्कृति-परंपरा और संपदा को जिंदा रखने की जिद की जा रही है। यहां टूरिज्म डिपार्टमेंट भी इसे डेजर्ट पार्क की तर्ज पर डेवलप करने के लिए आगे आया है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने 30 लाख रुपये भी दिए हैं। यह सब संभव हो सका है यहां की महिलाओं के प्रयासों से।
अब यहां कैमल सफारी का लुत्फ भी उठाया जाता है। ट्रैक बनाया गया है। ढाणी में पर्यटकों के आने पर यहां ठेठ राजस्थानी खाने के व्यंजनों से लेकर यहां लोक कलाकार प्रस्तुति देते हैं। अभी दो हट्स (झोपड़ियां) बनाई गई हैं। 8-10 हट और बनाने का प्लान है।
मेडिटूरिज्म के तहत यहां आयुर्वेदिक इलाज की तैयारी की जा रही है। 144 बीघा में फैली हरितिमा ढाणी डेढ़ साल में नए लुक में नजर आने लगी है। सरपंच सविता राठी और गांव की महिलाओं के जिद और जुनून ने सैकड़ों साल से गंदगी और उजाड़ से अटी बंजर जमीन को टूरिस्ट स्पॉट बना दिया।
पिछले साल एक साथ एक दिन में यहां महिलाओं ने श्रमदान कर 5100 पौधे रोपे, तब से पौधरोपण जारी है। अब तक करीब 15 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। 19 जुलाई, 2021 को हरितिमा ढाणी की शुरुआत हुई थी। ढाणी देखने के लिए कई दूर-दराज से आए लोगों ने इवेंट भी किए।
सरपंच राठी ने बताया कि 30 लाख रुपए से ढाणी में झोंपड़ी में फर्नीचर युक्त यूनिक एक हाइटेक रिसेप्शन बनाया जाएगा। कम्यूनिटी फैसिलिटी सेंटर में कई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सार्वजनिक टायलेट बनाए जाएंगे। ओपन थियेटर के प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। डिजर्ट पार्क बनने से आसपास के गांव के लोगों का फायदा होगा रोजगार बढ़ेगा जिससे उनकी आमदन होगी.
Also Read: Hotel Rent Price: सरकार का बड़ा ऐलान, होटल किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट