Delhi NCR Pollution : दिल्ली में 2016 के बास हालात हुए खराब, NCR की हालत भी बदतर
Delhi NCR Pollutionबारिशों ने दिल्ली और एनसीआर को कुछ राहत दी। लेकिन दिल्ली का वातावरण फिर से बदतर हो गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (AQI) ने दिल्ली की AQI को 372 दिया, जो बहुत खराब है। 2016 के पहले दिसंबर में UCI इससे अधिक 403 था।आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
Saral Kisan : हवा की श्रेणी नहीं बदली, हालांकि एक दिन पहले की तुलना में कुछ सुधार हुआ। आलम यह है कि 2016 के बाद इस साल एक दिसंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में सबसे अधिक वृद्धि हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (AQI) के अनुसार, दिल्ली का AQI शुक्रवार को 372, यानी "बहुत खराब" रहा। । 2016 के पहले दिसंबर में UCI इससे अधिक 403 था। उससे एक दिन पहले की तुलना में इसमें 23 अंकों का सुधार हुआ है। यह अभी भी "बहुत खराब" श्रेणी में सबसे ऊपर है। वहीं, शनिवार सुबह तक दिल्ली का एक्यूआई 450 था।
चार इलाके ''गंभीर'' श्रेणी में
दिल्ली के चार इलाकों की हवा शुक्रवार को ''गंभीर'' श्रेणी में रही। इन जगहों का एक्यूआइ 400 से ऊपर रहा। विवेक विहार क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा 428 रहा। वहीं शनिवार सुबह यहां एक्यूआई 408 दर्ज किया गया एक दिन पहले की तुलना में इसमें भी सुधार आया है। बृहस्पतिवार को 18 इलाकों की हवा ''गंभीर'' श्रेणी में थी।
मानकों से ढाई गुना ज्यादा
मानकों के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में पीएम 10 का औसत स्तर 280 और पीएम 2.5 का स्तर 174 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी हवा में प्रदूषक कणों का औसत स्तर ढाई गुना से ज्यादा है।
धीमा रहेगा प्रदूषक कणों का बिखराव
दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले दो-तीन दिनों के दौरान हवा की गति आमतौर पर दस किमी प्रति घंटे से नीचे ही रहने के आसार हैं। इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा होगा और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी।
एक दिसंबर को प्रदूषण का स्तर वर्ष एक्यूआइ
2023- 372
2022- 368
2021- 370
2020- 367
2019- 250
2018- 306
2017- 343
2016- 403
यहां की हवा सबसे खराब
विवेक विहार- 408
पटपड़गंज- 391
द्वारका सेक्टर- 410
पंजाबी बाग- 402
आनंद विहार- 388
मुंडका-408
एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ
फरीदाबाद: 294
गाजियाबाद: 312
ग्रेटर नोएडा : 350
गुरुग्राम: 310
नोएडा : 349