home page

Delhi Metro : देश के इस महानगर में चली थी दिल्ली से पहले मेट्रो, करीब 12 वर्षों में बना था 3.5 KM का ट्रैक

देश की राजधानी, मेट्रो रेल के शुरू होने के बाद देश भर में हर कोई मेट्रो ट्रेनों के बारे में जानने लगा। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (DMRC) देश में मेट्रो रेल सेवा का एक नाम बन गया।
 | 
Delhi Metro: Metro was running in this metropolis of the country before Delhi, 3.5 KM track was built in about 12 years.

Saral Kisan : दिल्ली, देश की राजधानी, मेट्रो रेल के शुरू होने के बाद देश भर में हर कोई मेट्रो ट्रेनों के बारे में जानने लगा। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन (DMRC) देश में मेट्रो रेल सेवा का एक नाम बन गया। लेकिन ऐसा नहीं है कि दिल्ली देश में पहली बार मेट्रो ट्रेन चली। आज से 39 साल पहले देश में मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई थी। कोलकाता मेट्रो सेवा भारत की सबसे पुरानी और पहली है. 1984 में, दिल्ली से 18 साल पहले कोलकाता में मेट्रो ट्रेन दौड़ने लगी। आइये देश की सबसे पुरानी मेट्रो ट्रेन सेवा पर चर्चा करते हैं।

1984 में देश की पहली मेट्रो ट्रेन-

कोलकाता मेट्रो भारत की सबसे पुरानी मेट्रो रेल है। 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में इसकी शुरुआत हुई। हालाँकि, इसकी योजना 13 साल पहले, 1971 में बनाई गई थी। 1971 में, कोलकाता मेट्रो रेल ने एक जन द्रुत परिवहन प्रणाली बनाने की एक महायोजना बनाई।

1 जून 1972 को इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई और इसी साल 29 दिसंबर को मेट्रो रेलवे, कोलकाता की आधारशिला रखी गई. 12 साल के लंबे इंतजार के बाद 24 अक्‍टूबर 1984 को भारत की प्रथम मेट्रो के रूप में मेट्रो रेलवे कोलकाता का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर 3.4 किमी. के विस्‍तार पर एस्‍प्‍लानेड से भवानीपुर (अब नेताजी भवन) तक वाणिज्‍यिक सेवा का शुभारंभ हुआ.

समय के साथ होता गया विस्तार-

वहीं, 27 सितंबर 1995 को दमदम से टॉलीगंज तक 17 स्‍टेशनों के बीच 16.45 किमी. के संपूर्ण विस्‍तार पर कोलकाता मेट्रो की वाणिज्‍यिक सेवाएं आरंभ हुई. 22 अगस्‍त 2009 को महानायक उत्‍तम कुमार (पहले टॉलीगंज के नाम से ज्ञात) से कवि नजरूल तक 5.89 किमी. के विस्‍तार पर नए खंड को चालू किया गया.

इसके बाद लगातार कोलकाता मेट्रो रेल सर्विस का विस्तार किया गया. 29 दिसंबर 2010 को मेट्रो रेलवे को क्षेत्रीय रेलवे का दर्जा प्रदान किया गया. कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के नक्शेकदम पर चलते हुए, DMRC ने 24 दिसंबर 2002 को परिचालन शुरू किया और तब से यह एक लंबा सफर तय कर चुका है. देश में दिल्ली मेट्रो सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है.

DMRC बना देश का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क-

आज दिल्ली मेट्रो एनसीआर की लाइफ लाइन बन गई है. दिल्ली मेट्रो का विस्तार, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, बहादुरगढ़ और वल्लभगढ़ तक करीब 350 किलोमीटर लंबे नेटवर्क में फैल चुका है. आज रोजाना करीब 30 लाख लोग दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं का लाभ उठाते हैं. अब देश के महानगरों के साथ-साथ राज्यों की राजधानी और कई शहरों में मेट्रो रेल का काम चल रहा है. इनमें जयपुर, इंदौर-भोपाल, हैदराबाद, चेन्नई और लखनऊ जैसे शहर शामिल हैं.

ये पढ़ें : गांव और शहर के पास बहुत थोड़ी जमीन पर यह पेड़ बना देगा मालामाल

Latest News

Featured

You May Like