home page

दिल्ली-NCR वालों को मिलेगी एक और Metro लाइन की सौगात, डीएमआरसी ने बढ़ाई काम की रफ्तार

मेट्रो यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर भी है। मेट्रो फेज-चार में बनाए जा रहे 3 कॉरिडोर का निर्माण अब तक चालीस प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कॉरिडोर में निर्माण कार्य की गति बढ़ा दी है।
 | 
People of Delhi-NCR will get the gift of another metro line, DMRC increased the pace of work.

Saral Kisan : मेट्रो यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर भी है। मेट्रो फेज-चार में बनाए जा रहे 3 कॉरिडोर का निर्माण अब तक चालीस प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कॉरिडोर में निर्माण कार्य की गति बढ़ा दी है। जिनमें से सबसे पहले जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर जल्द ही बनकर तैयार होने की संभावना है।

इसमें मजलिस पार्क से मुकरबा चौक तक चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रास्ता बनाया गया है। अब यहां मेट्रो की पटरियां बिछाने और विद्युत उत्पादन का काम चल रहा है। मेट्रो तीनों कॉरिडोर पर चालक के बिना (ड्राइवरलेस) चलेगी। ये तीन कॉरिडोर अभी पूरे होने में लगभग तीन वर्ष लगेंगे। 2026 तक फेज-4 कॉरिडोर तैयार हो सकेंगे।

इन तीन कॉरिडोर की कुल लंबाई 65.10 किलोमीटर होगी। इसका 38.01 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 27.08 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा। तीनों कॉरिडोर पर 45 स्टेशन बनाए जाने हैं। इनमें मजलिस पाक-मौजपुर कॉरिडाेर 12.55 किलोमीटर, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर 28.92 किलोमीटर व तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर 23.62 किलोमीटर है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर में नवनिर्मित एलिवेटेड पर मेट्रो की पटरियां व ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लगाने का कार्य सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। इससे जल्द ही यहां कार्य किया जाएगा। हैदरपुर बादली मोड़ से केशोपुर के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का काम भी तेज गति से चल रहा है। इस कॉरिडोर में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कारिडोर पर 15 एलिवेटेड व सात भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे।

पेड़ हटाने की स्वीकृति मिलने में हुई थी देरी, कोरोना से भी कार्य प्रभावित -

फेज-चार में सबसे पहले जनकपुरी-आरके आश्रम मेट्रो लाइन के एलिवेटेड कॉरिडोर का ही निर्माण शुरू हुआ था। पेड़ हटाने की स्वीकृति मिलने में देरी से भी निर्माण में देरी हुई थी। वहीं, वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण शुरू होने पर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था। इसके चलते इसमें थोड़ा विलंब हुआ था। अब निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन कार्य कर रहा है।

विस्तार के बाद पिंक लाइन पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो चलने लगेगी-

मेट्रो के मुताबिक, मजलिस पार्क-मौजपुर के बीच पिंक लाइन पर आठ स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। पिंक लाइन के विस्तार के बाद पिंक लाइन पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो चलने लगेगी। इसके बाद पिंक लाइन पर तैयार होने वाले मेट्रो रिंग कॉरिडोर की लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी। फिलहाल पिंक लाइन पर करीब 59 किलोमीटर में मेट्रो का संचालन हो रहा है।

286 स्टेशन हैं कुल-

दिल्ली मेट्रो के 391 किलोमीटर के नेटवर्क में कुल 286 स्टेशन (नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम के साथ) हैं।

ये पढ़ें : PAN Card: क्या सालों पुराना पैन कार्ड बदलना है जरूरी? वरना हो सकती है परेशानी

Latest News

Featured

You May Like