Delhi NCR Metro : इस रूट पर सबसे तेज दौड़ती है मेट्रो, सिर्फ 16 मिनट में पूरा हो जाता है सफर, ये अधिकतम स्पीड
Delhi NCR Metro : दिल्ली मेट्रो में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। मेट्रो की शुरूआत 2002 में की गई थी। इसके बाद से मेट्रो का रूट लगातार बढता जा रहा है और यात्रियों की संख्या में वृद्ध हो रही है। मेट्रो का सफर कम खर्चीला और तेज है इसलिए लोग अधिकत्तर लोग मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करते हैं।
Delhi : दिल्ली मेट्रो समय-समय पर अपनी सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ एक से बढ़कर एक नया रिकॉर्ड बना रही है। 2002 में DMRC ने रेड लाइन पर शाहदरा से तीस हजारी तक 8.35 किमी के रूट (Shahdara to Tis Hazari Metro Route) पर मेट्रो सर्विस की शुरूआत की थी। वहीं इस वक्त दिल्ली में मेट्रो की 10 कलर लाइन है। दिल्ली मेट्रो में हर रोज करीब 50 लाख यात्री सफर करते हैं।
किस लाइन पर दौड़ती है सबसे तेजी मेट्रो
Delhi Metro भारत में सबसे सबसे तेज मेट्रो सिस्टम में से एक है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि दिल्ली में मेट्रो की किस लाइन पर सबसे तेज दौड़ती है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को DMRC की तरफ से अनेक सुविधाएं दी जाती हैं। दिल्ली में हर लाइन पर मेट्रो के आगे का कोच महिलाओं के आरक्षित किया गया है।
शुरूआत में 75 की स्पीड से दौड़ती थी मेट्रो
मेट्रो के हर कोच में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सीट आरक्षित (Seat Reserved in Metro) की गई है। इसके अलावा DMRC ने नई-नई सुविधाओं को लॉन्च करने के साथ-साथ अपनी स्पीड में भी बदलाव किया है।
जब मेट्रो की शुरूआत की गई थी, उस समय मेट्रो की अधिकतम स्पीड 75 किमी प्रति घंटा थी और इस समय मेट्रो की अधिकतम स्पीड 110 स्पीड किमी प्रति घंटा है ।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर इस स्पीड से दौड़ती है मेट्रो
हम आपको बता दें कि 110 किमी प्रति घंटे (Delhi Metro Top Speed) की रफ्तार से हर लाइन पर मेट्रो नहीं चलती है। मेट्रो की ये स्पीड सिर्फ एक लाइन पर है। दिल्ली के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर मेट्रो की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो सबसे तेज दौड़ती है।
नई दिल्ली से एयरपोर्ट (T-3) होते हुए द्वारका सेक्टर-21 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के 23 किलोमीटर लंबे रूट पर सबसे तेज 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है। 22 जून 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा करने का फैसला किया गया था।
आने वाले दिनों में इतनी होगी मेट्रो की स्पीड
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन के इस फैसले के बाद एयरपोर्ट लाइन पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट मात्र 16 मिनट लगती है। वहीं नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन तक यात्रा का कुल समय लगभग 20 लगता है।
इसके अलावा आने वाले दिनों में मेट्रो की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे करने से पूरे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक की दूरी मात्र 19 मिनट पूरी हो जाएगी।
ये पढ़ें : दिल्ली में इस उम्र की महिलायें दो पेग लगाकर करती है दिन की शुरुआत