Delhi Metro : NCR में यहां बिछाई जाएगी 15 किमी. की नई मेट्रो लाइन, बनाए जाएंगे 10 नए स्टेशन, ड्रॉफ्ट प्लान हुआ तैयार
अभी यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि ड्राफ्ट प्लान में कितने मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये रूट करीब 15 किलोमीटर लंबा है, जिसके करीब 8 से 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जा सकते हैं।
Saral Kisan, Delhi : रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (Rail India Technical and Economic Services) ने वाटिका चौक से लेकर मानेसर तक मेट्रो का ड्राफ्ट प्लान तैयार कर लिया है। इस सिलसिले में 15 सितंबर को गरुग्राम स्थित हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) के गुरुग्राम ऑफिस में बैठक बुलाई गई है। इसमें एनएचएआई, एनसीआरटीसी, एचआरआईडीसी, जीएमडीए, एचवीपीएनएल, एचपीजीसीएल, डीएचबीवीएन, गुरुग्राम नगर निगम, एचएसवीपी के अधिकारी शामिल रहेंगे। ड्राफ्ट प्लान को देखने के बाद सभी अधिकारियों के मेट्रो रूट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। उनसे पूछा जाएगा कि राइट्स की तरफ से बनाए गए ड्राफ्ट प्लान में उन्हें किसी तरह की आपत्ति तो नहीं है। इसके बाद डीपीआर तैयार के लिए अलाइनमेंट को फाइनल किया जाएगा।
एचएमआरटीसी (HMRTC) ने राइट्स को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे स्थित वाटिका चौक से लेकर दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे (Delhi-Jaipur Expressway) पर मानेसर तक मेट्रो की डीपीआर तैयार करने का कार्य सौंपा था, जिसको लेकर राइट्स ने ड्राफ्ट अलाइनमेंट तैयार कर ली है। एचएमआरटीसी का प्लान वाटिका चौक से एसपीआर होते हुए दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर गांव खेड़की दौला तक मेट्रो चलेगी, जिसके बाद मानेसर तक जाएगी।
इंडस्ट्रियल एरिया हो जाएंगे कनेक्ट
एचएमआरटीसी (HMRTC) की तरफ से फरीदाबाद से गुरुग्राम के वाटिका चौक तक मेट्रो का प्लान प्रस्तावित है। जमीन स्तर पर इस मेट्रो रूट पर अभी कोई काम शुरू नहीं हुआ है। डीपीआर तैयार हो चुकी है। वहीं, अब वाटिका चौक से मानेसर तक मेट्रो की डीपीआर अब तैयार की जा रही है। इन दोनों रूट के अमल में आने से गुड़गांव के मानेसर और फरीदाबाद का इंडस्ट्रियल एरिया आपस में कनेक्ट हो जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो का प्लान
एचएमआरटीसी (HMRTC) ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो का जाल बिछाने का प्लान किया है। इसके तहत करीब 27 किलोमीटर लंबी मेट्रो रूट की डीपीआर तैयार की है। ये मेट्रो मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी, जो हीरो होंडा चौक से सेक्टर 10, सेक्टर 4-7, पालम विहार, सेक्टर 21, 22, 23, उद्योग विहार होते हुए साइबर सिटी से कनेक्ट होगी। इसके अलावा पालम विहार के रेजांगला चौक से द्वारका के सेक्टर 21 तक मेट्रो स्टेशन तैयार करने का प्लान भी एचएमआरटीसी ने बनाया है। अभी इस प्लान के तहत अभी तक सिर्फ डीपीआर बनीं है। जमीनी स्तर पर अभी कोई काम शुरू नहीं हुआ है।
ये पढ़ें : NCR Expressway : दिल्ली-एनसीआर के इन 2 एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे हैलीपैड, लोगों को ये फायदा