Delhi MCD का फैसला, अब से पार्किंग में नहीं लेंगे कैश, 22 जगह शुरू हुई यह सुविधा
Saral Kisan, MCD Delhi : दिल्ली नगर निगम की पार्किंग में फास्टैग आधारित पार्किंग प्रणाली को अपनाया जा रहा है। इससे लोगों को नकद राशि के जरिए पार्किंग शुल्क को चुकाना नहीं पड़ेगा। निगम की योजना है कि एक माह के भीतर 22 पार्किंग में यह सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। इससे लोग को बिना नकद राशि के पार्किंग शुल्क भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। निगम की कुछ सरफेस एवं मल्टीलेवल पार्किंग में यह सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के बताया कि फास्टैग यानी रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान आधारित पार्किंग प्रणाली को अपनाते हुए इन्हें कई पार्किंग में शुरू किया जा रहा है।
समय की होगी बचत
इससे लोगों की कारों में लगे फास्टैग से आसानी से पार्किंग शुल्क अपने आप उनके फास्टैग अकाउंट से कट जाएगा। इस बारे में लोगों को मैसेज अलर्ट के जरिए भी सूचना मिल जाया करेगी। केंद्र सरकार के मौजूदा नियम अनुसार, अब नई कारों में फास्टैग प्रणाली लगी लगाई आ रही है। इस प्रणाली का उपयोग देश भर के सभी टोल टैक्स प्वाइंट पर भी हो रहा है। निगम भी इसी प्रणाली से टोल टैक्स को इकट्ठा करता है। अब लोगों को सहूलियत देते हुए इसे दिल्ली की सरफेस और मल्टीलेवल कार पार्किंग में अपनाया जा रहा है।
सुभाष नगर में पायलट प्रोजेक्ट
निगम के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी में जहां पर भी पार्किंग में वाहनों के आवजाही के संचालना की निर्धारित व्यवस्था होगी। सिर्फ वहीं फास्टैग आधारित पार्किंग सुविधा को अपनाया जाएगा। अभी दिल्ली के सुभाष नगर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया गया है। इसके अच्छे नतीजे मिलने के बाद 22 पार्किंग में इस प्रणाली को अपनाया जा रहा है।
वाहनों में होगा इंस्टाल
मार्च 2024 तक सौ से अधिक और अन्य पार्किंग में इस सुविधा को शुरू करने की योजना बनाई जाएगी। जिन वाहनों में फास्टैग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वह नियमों के तहत निर्धारित किए गए 16 बैंकों एवं ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए इसे अपने चार पहिया वाहनों में लगा सकते हैं। फास्टैग के प्रीपेड अकाउंट के जरिए लोगों का पार्किंग शुल्क अपने आप ही कट जाएगा। दिल्ली में मौजूदा समय में निगम की कुल 415 पार्किंग हैं। जिनमें कुल 51 हजार वाहनों को खड़े करने की जगह उपलब्ध है। इनमें से 14 मल्टी लेवल कार पार्किंग हैं।
कई नई सरफेस पार्किंग भी शुरू कर रहा है निगम
वहीं, निगम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्ली में विभिन्न जगहों पर 60 से अधिक सरफेस पार्किंग को भी जल्द शुरू किया जा रहा है। इन सभी पार्किंग के शुरू होने से दो हजार से अधिक पार्कंग की सुविधा लोगों को मिलेगी। इन पार्किंग को निगम के सभी 12 जोनों में निर्धारित जगहों में शुरू करने की तैयारी की गई है। इससे लोगों को अपने आवासीय क्षेत्रों के पास पार्किंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही, निगम मार्च 2024 तक विभिन्न जगहों पर कई नई मल्टी लेवल पार्किंग को भी शुरू करने जा रहा है। इससे लोगों को और भी वाहनों की पार्किंग की सुविधा मिलेगी।
ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम