Delhi Cheapest Market : रात को खुलती है दिल्ली की यह 6 मार्केट, इतना सस्ता समान की यकीन नहीं होगा
Saral Kisan News: देश की राजधानी दिल्ली में दूर-दूर से लोग शॉपिंग करने आते हैं. यहां हर वर्ग के लोगों की प्रत्येक जरूरत का सामान मिलता है. दिल्ली के कुछ बाजार कम रेट में (Cheapest Shopping Places In Delhi) बढ़िया चीजें बेचने के लिए भी प्रसिद्ध हैं. इन बाजारों में भारी भीड़ रहती हैं. दिल्ली के कुछ बाजार देर रात भी खुलते हैं. इसलिए आप इन बाजारों में रात को भी शॉपिंग और घूमने-फिरने का आनंद उठा सकते हैं.
दिल्ली के इन शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन्स पर आपको चीजें तभी सस्ती और अच्छी मिलेंगी, जब आपमें मोलभाव करने की ताकत और चीजों को परखने की क्षमता होगी. इसलिए दिल्ली की तंग गलियों में बसे इन बाजारों में जब भी जाएं तो बार्गेनिंग करने से कतई न हिचकिचाएं. खरीदारी के साथ आप यहां नाइट लाइफ भी खूब एंजॉय कर सकते हैं. आइए जानते हैं, दिल्ली के उन 5 बाजारों के बारे में जहां देशभर से लोग खरीदारी करने आते हैं.
खान मार्केट (Khan Market)-
इंडिया गेट और लोधी गार्डन के पास स्थित खान मार्केट देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं. यहां हर तरह का सामान मिलता है. आप कपड़े, ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट, जूते और इलेक्ट्रोनिक सामान यहां से खरीद सकते हैं. यहां के बुक स्टोर और कैफे के लिए भी काफी मशहूर है. आधी रात तक यह मार्केट खुला रहता है.
पहाड़गंज मार्केट (Paharganj Market)-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के करीब पहाड़गंज मार्केट हर तरह की चीजें मिलती हैं. स्कार्फ, बोंग ज्वेलरी, पैंट, किताबें और अलग-अलग तरह के डिजाइनर हैंडबैग मिल जाते है. यहां के रेट बहुत सस्ते हैं. यहां आपको एक्सपोर्ट किए हुए कपड़े बेहद किफायती दाम में मिल जाएंगे. दिल्ली में लेडिज बैग खरीदने के लिए इससे अच्छी मार्केट शायद ही कोई दूसरे होगी.
दिल्ली हाट (Delhi Haat)-
दिल्ली हाट में आपको शानदार एंटीक आइटम्स, क्राफ्ट, ज्वेलरी, लेदर बैग और एथनिक प्रोडक्ट मिल जाएंगे. अगर आप कला के शौकीन हैं, तो आप यहां मधुबनी पेंटिंग खरीद सकते हैं. यहां पर आप रात में भी खुले बाजार में सुरक्षित रूप से घूम सकते हैं और जायकेदार स्ट्रीट फूड का आनंद भी ले सकते हैं.
बुद्ध बाजार (Buddha Bazar)-
यह मंडावली में है. दिल्ली के पूर्वी हिस्से में बसे इस बाजार में कई शॉपिंग स्टोर्स पर आपको ट्राइबल कपड़े, हैंडबैग और जूतों की बहुत अच्छी वैरायटी कम दामों पर मिल जाएगी. बुद्ध बाजार में आपको इंडियन से लेकर इटालियन, थाई और चाइनीज फूड परोसने वाले रेस्टोरेंट भी मिलेंगे. यह मार्केट दोपहर 3 बजे से रात लगभग 12 बजे तक खुला रहता है.
मंगल बाजार (Magal Market)-
दिन में अगर आपके पास शॉपिंग करने का समय नहीं है तो आप लक्ष्मी नगर में स्थित मंगल बाजार में रात को जाकर शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आपको आपकी जरूरत का लगभग हर सामान मिल जाएगा. कपड़े, जंक ज्वेलरी और फुटवियर खरीदने लोग यहां ज्यादा आते हैं.
ये पढ़ें : Railway से 15 दिन की ट्रेनिंग से शुरू करें अपना काम, लोन होगा आसानी से