home page

Delhi : सप्ताह में किस दिन बंद रहती Delhi की 5 सबसे बड़ी मार्केट

Delhi News - यदि आप भी खरीददारी करने के शौकिन हैं तो आपको इस खबर को पढ़ना चाहिए। आज की इस खबर में हम दिल्ली के पांच सबसे बड़े मार्केटों पर चर्चा करेंगे। हम निम्नलिखित खबर में इन बाजारों के बारे में चर्चा करेंगे जहां आप कम खर्च पर अच्छे सामान खरीद सकते हैं।
 | 
Delhi: On which day of the week are the 5 biggest markets of Delhi closed?

Saral Kisan - दिल्ली के बाजार कम बजट में बेहतर जगह हैं। यहां सरोजिनी नगर से चांदनी चौक तक कई ऐसे प्रसिद्ध मार्केट हैं, जहां आप शादी से लेकर कैजुअल तक के लिए कपड़े खरीद सकते हैं। यही कारण है कि दिल्ली से बाहर रहने वाले लोग भी इन बाजारों का दौरा करना चाहते हैं और एक बार जरूर जाना चाहते हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि कौन सा बाजार बंद रहता है। वरना आपको मुसीबत हो सकती है।

आप दिल्ली वासी हैं तो शायद आपको पता होगा कि कौन सी मार्केट किस दिन बंद रहती है, लेकिन अगर आप दिल्ली से बाहर के स्टूडेंट हैं या घूमने आए हैं और यहां आकर शॉपिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो यह जान लें कि कौन सी मार्केट किस दिन बंद रहती है.

सरोजिनी मार्केट-

कैजुअल कपड़ों और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए ये मार्केट आपके लिए बेस्ट प्लेस साबित होने वाली है. बस आपको जरूरत है तो इतनी सी कि सही तरह के मोलभाव करना आना चाहिए, तो कम पैसों में भी अच्छी शॉपिंग की जा सकती है. यंगस्टर्स के कपड़ों की शॉपिंग के लिए ये मार्केट काफी अच्छी है, लेकिन सोमवार के दिन यह मार्केट बंद रहती है, इसलिए यहां आने की गलती न करें.

खान मार्केट-

दिल्ली की खान मार्केट में आपको नॉर्मल रेट के कपड़ों से लेकर ब्रांडेड सामान तक सब कुछ मिल जाएगा. यहां पर एक से बढ़कर एक स्टोर खुले हुए हैं. आप यहां पर शॉपिंग के साथ खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. हां लेकिन रविवार के दिन यहां के कुछ स्टोर और छोटे स्टॉल बंद मिलेंगे.

चांदनी चौक-

दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए मशहूर है. यहां पर साड़ियों से लेकर लहंगे और शेरवानी बजट के अंदर काफी अच्छे मिल जाते हैं. यही वजह है कि दिल्ली से बाहर के लोग भी शादी के कपड़ों की शॉपिंग करने चांदनी चौक आते हैं. इसके अलावा आप यहां पर ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं. फिलहाल बता दें कि रविवार के दिन ये मार्केट बंद रहता है तो यहां आने की गलती न करें.

करोल बाग मार्केट-

लड़कियों को अगर शॉपिंग करनी हो तो करोल बाग मार्केट उनके लिए बेस्ट जगह है, क्योंकि यहां पर ज्वेलरी की एक से बढ़कर एक दुकान है. इसके अलावा यहां एथनिक कपड़ों से लेकर वेस्टर्न वेयर और पर्स, मेकअप सभी सही दामों पर मिल जाता है. ये बाजार सोमवार के दिन बंद रहता है.

लाजपत नगर मार्केट-

किफायती मार्केट्स की बात करें तो दिल्ली के लाजपत नगर भी जा सकते हैं. यहां पर आप साड़ी से लेकर लहंगा और सूट तक की खरीदारी कर सकते हैं. लाजपत नगर में एक से बढ़कर एक ट्रेंडी कपड़े मिल जाते हैं. यहां पर अगर खाना खाने आना है तो सोमवार को आ सकते हैं, लेकिन शॉपिंग के लिहाज से सोमवार का दिन न चुनें, क्योंकि बाजार बंद रहता है.

ये पढ़ें : Ajab Gajab : यहां सब्जियों की तरह बिकती हैं दुल्हन, मां-बाप बेचते हैं खुद की बेटी, खरीदते हैं पत्नी

Latest News

Featured

You May Like