मकान खरीदारों को रक्षाबंधन रक्षाबंधन के मौके डीडीए की बड़ी सौगात, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च
DDA Sasta Ghar : देश की राजधानी दिल्ली में घर खरीदना काफी महंगा पड़ता है. दिल्ली एनसीआर जैसे इलाकों में घर खरीदना कोई आम बात नहीं है. लेकिन दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.
Dwarka Housing Scheme 2024 : दिल्ली में अपना आशियाना खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अपने घर का सपना राजधानी दिल्ली में देखने वालों के लिए सुनहरा मौका हाथ लगा है. आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने रक्षाबंधन के मौके पर तीनआवासीय स्कीम लॉन्च की है. इन आवासीय स्कीमों में आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण अबकी बार 40 हजार फ्लैट बेचने का प्लान बना रहा है.
बंधन के दिन 3 नई आवासीय योजनाएं लॉन्च
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) सोमवार को रक्षाबंधन के दिन 3 नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। डीडीए ने इस आवासीय योजना का नाम भी 'खुशी का मिले ठिकाना-अपना बने आशियाना' रखा है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस, मध्यम वर्ग और प्रीमियम फ्लैटों की 3 योजनाएं लॉन्च की जाएंगी। डीडीए ने ये फ्लैट दिए हैं। योजना का पूरा टाइम शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है, जिसमें अलग-अलग योजनाओं में कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होकर 1.28 करोड़ रुपये तक रिजर्व बेस प्राइस रखी गई है।
पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर 15 हजार फ्लैट आवंटित करेगा डीडीए
डीडीए 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर 15 हजार फ्लैट आवंटित करेगा। डीडीए 2023 में दिवाली के त्योहार के लिए भी ऐसी ही योजना लेकर आया था। ये एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम और नरेला में बनाए गए हैं। मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए डीडीए ने एक और स्कीम रखी है। इसमें भी 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर लोग अपनी पसंद की लोकेशन और फ्लोर के हिसाब से एचआईजी से लेकर एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस तक के फ्लैट बुक करा सकते हैं। इनकी कीमत करीब 29 लाख रुपये से शुरू होगी। ये फ्लैट जसोला, लोकनायक पुरम और नरेला में आवंटित किए जाएंगे। तीसरी स्कीम में फ्लैट नीलामी के जरिए आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए आवेदकों को बोली लगानी होगी।
एक नजर में -
1 - डीडीए सस्ता घर
DDA ने इस हाउसिंग स्कीम को पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर शुरू किया, जिसमें कम आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ता घर बनाए जाएंगे। LIG और EWS फ्लैट्स को रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायकपुरम और नरेला में शुरू की कीमत 11.5 लाख रुपये होगी।
2. डीडीए मध्यम वर्गीय
DDA ने भी इस कार्यक्रम को पहले आओ-पहले पाओ के सिद्धांत पर शुरू किया है। जिसमें HIG, MIG, LIG और EWS फ्लैट्स बनेंगे, जो जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में 29 लाख रुपये से शुरू होंगे।
3. डीडीए द्वारका आवासीय योजना
DDA ने बताया कि कार्यक्रम ई-नीलामी पर आधारित है। द्वारका के सेक्टर 14, 16बी और 19बी में एमआईजी, एचआईजी और हाई कैटेगरी फ्लैट्स हैं। जो प्रारंभिक मूल्य 1.28 करोड़ रुपये है।