home page

बड़े अरमानों से कि थी बेटी की शादी पति की यह हकीकत देख उड़ गए होश

एमए पास बेटी की शादी करते समय परिवार ने बड़े सपने देखे थे। पिता ने पाई-पाई जोड़कर बेटी को विवाह कर दिया। भाई भी खुश थे कि अब उनकी बहन खुशी से अपने घर में रहेगी।

 | 
Daughter's marriage was done with great desires husband was shocked to see this reality

Saral Kisan - एमए पास बेटी की शादी करते समय परिवार ने बड़े सपने देखे थे। पिता ने पाई-पाई जोड़कर बेटी को विवाह कर दिया। भाई भी खुश थे कि अब उनकी बहन खुशी से अपने घर में रहेगी। लेकिन किसी को पता नहीं था कि उनके अरमानों को इस तरह नष्ट हो जाएगा। एमए पास बेटी का परिवार इतना दुखी है कि उसे बया नहीं कर सकते। उसकी बेटी की शादी उसे बर्बाद कर दी है। जिस लड़के से बेटी की शादी हुई थी, उसे एड्स था। उसने अपनी बीमारी छिपाकर धोखे से विवाह किया था। पति ने पत्नी को बीमार कर दिया। जब उसका स्वास्थ्य खराब हो गया, तो पत्नी को मायके छोड़ दिया गया। आरोपी पति के खिलाफ परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला थाना पल्लवपुरम में है। जहां 2021 में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी जानी थाना क्षेत्र के एक युवक से की थी। बेटी की शादी में पिता ने 15 लाख रुपये खर्च किए। दहेज से खुश नहीं हुए ससुराल वाले कार की मांग कर रहे थे। युवती का पति एड्स से पीड़ित था। जो वह छिपाकर विवाह कर चुकी थी। युवती को कुछ महीने बाद भी पति ने एडस किया। जिससे वह बीमार होने लगी, उसके ससुराल वालों ने उसे पीट-पीटकर छोड़ दिया। जब परिजनों ने बेटी को इलाज करना शुरू किया और उसके खून की जांच कराई, तो पता चला कि उसे एड्स था। इसके बाद पूरा मामला सामने आया।

SSP रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के घरों में छापेमारी की है। मेरठ के एक मेडिकल कालेज में आरोपी एचआईवी रोगी का इलाज चल रहा है। वहीं युवती एड्स से पीड़ित है और इससे उसका जीवन खराब हो गया है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बेटियों को मिली बड़ी सोगत मिलेगी 51000 की नगद राशि

 

Latest News

Featured

You May Like