home page

Crorepati : ज़िंदगी का हिस्सा बना लें इन 6 आदतों को, नहीं होगी पैसों की कमी

how to become a Crorepati: जैसा कि आप जानते हैं, आज की दुनिया में धन कमाना सबसे बड़ा काम है। लेकिन लाखों लोगों को दिन-रात मेहनत करके भी खर्च से अलग पैसा नहीं मिलता। इसके बाद, हम आपको कुछ ऐसी विशेष बातें बताने जा रहे हैं जो आपको अमीर बना सकते हैं।
 | 
Crorepati: Make these 6 habits a part of life, there will be no shortage of money

Saral Kisan : कामयाब हस्तियों की जिंदगी में नॉलेज हासिल करते रहने की ललक, काम के प्रति समर्पण, बचत की आदत और योजनाबद्ध तरीके से हर काम करना शामिल हैं। हम आज आपको ऐसी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो आपको जल्द ही अमीर और सफल बना देंगे। महान निवेशक वॉरेन बफेट का कहना है कि खर्च करने के बाद जो बचता है उसे न बचाएं, बल्कि खर्च करें। इसलिए सबसे पहले अपने पैसे निकालें। फिर बचत खर्च करें। यदि आपने जल्दी खर्च करना शुरू कर दिया तो आपके पास कुछ भी बच सकता है।

जब तक आपकी आमदनी में इजाफा न हो, अपने खर्च में बढ़ोतरी न करें. ऐसा करने से आपकी बचत प्रभावित नहीं होगी और भविष्‍य के लिए आपके पास अच्‍छा पैसा जुड़ता जाएगा. आमतौर पर समय के साथ लोग ज्‍यादा खर्च करने लगते हैं, भले ही उनकी आय में कोई बढ़ोतरी न हुई हो. यह गलत आदत है.

बजट जरूर बनाना चाहिए. कुल आय और खर्च का पूरा हिसाब-किताब रखें. बजट बनाते समय खर्चों को अच्‍छी तरह पहचानना चाहिए. साथ ही बजट बनाते समय भी देखना चाहिए कि कहीं आप कोई ऐसा खर्च तो नहीं कर रहे हैं, जो जरूरी नहीं और जिसे अभी टाला जा सकता है.

बिना लिस्‍ट बनाए खरीदारी न करें. ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि इससे एक तो आप जरूरी चीज खरीदना भूलेंगे नहीं और दूसरा, आप किसी अनावश्‍यक चीज पर खर्च करने से बच जाएंगे. इससे आपकी बचत में इजाफा होगा. बचा हुआ पैसा आप सही जगह इनवेस्‍ट कर पाएंगे.

लेखक थॉमस जे स्टैनले के रिसर्च पेपर के अनुसार, दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से 81 फीसदी लोग अपनी टू-डू लिस्ट बनाकर रखते हैं. वे नियमित रूप से उस लिस्ट में पूरे हो चुके कामों को हटाकर नए काम जोड़ते रहते हैं. आप भी इस आदत का अनुसरण कर सकते हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां 10,500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा नया शहर, मास्टर प्लान-2031 की तैयारी

Latest News

Featured

You May Like