home page

कॉटन की कीमतों में तेजी, स्पिनिंग मिल्स की मांग बढ़ने की उम्मीद

उत्पादक मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई. साथ ही मिलों में अवकाश होने के कारण व्यापार भी सीमित मात्रा में ही हुआ
 | 
Cotton prices rise, demand for spinning mills expected to increase

Saral Kisan, Cotton : स्पिनिंग मिलों की मांग बढ़ने के कारण मंगलवार को उत्तर भारत के राज्यों के साथ ही गुजरात में कॉटन के दाम तेज हो गए. गुजरात के अहमदाबाद में 29 शंकर 6 किस्म की कॉटन के भाव सो रुपए तेज होकर 56600 से 56800 रुपए प्रति कैडी एक कैडी 365 किलो हो गए.

पंजाब में नई हुई के हाजिर डिलीवरी के भाव बढ़कर 5675 से 5575 रुपए प्रति मन बोले गए. हरियाणा में नई रुई के भाव हाजी डिलीवरी के भाव तेज होकर 5450 से 5500 प्रति मन बोले गए. ऊपरी राजस्थान में नई रुई के साथ भाव हाजिर डिलीवरी के दाम बढ़ाकर 5325 से 5625 प्रति मन बोले गए. खैरथल लाइन में कॉटन के दाम तेज होकर 55100 से 55400 कैडी एक कैडी 365 किलो बोले गए.

त्यौहार की छुट्टियों के कारण उत्पादक मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई. साथ ही मिलों में अवकाश होने के कारण व्यापार भी सीमित मात्रा में ही हुआ. आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन की कीमतों में तेजी का रुख देखा गया. व्यापारियों के अनुसार हाल ही विश्व बाजार में कॉटन के दाम तेज हुई अंत उत्तर भारत के राज्यों के साथ ही गुजरात में स्पिनिंग मिलों की मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में तेजी आई है

हालांकि व्यापारी अभी एक तरफ बड़ी तेजी में नहीं है क्योंकि घरेलू बाजार में सूती धागे में स्थानीय एवं निर्यात मांग सामान्य की तुलना में कमजोर बनी हुई है. वैसे भी आगामी दिनों में उत्पादक मंदिरों में नई कपास की आवक बढ़ेगी. घरेलू बाजार में कॉटन वॉश के दाम स्थिर ही बने रहे.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में अब फायर ब्रिगेड की जगह इस तकनीक से बुझाई जाएगी आग, अमेरिका-ब्रिटेन भी करता है इस्तेमाल

Latest News

Featured

You May Like