सिरसा जिले के इन 11 गांवों में सामुदायिक केंद्रों का होगा निर्माण, 8 करोड़ रुपए की लागत
सिरसा के विधायक गोपाल कांडा एवं भाजपा नेता गोविंद कांडा ने जानकारी दी की पिछले कुछ दिनों से विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग की जा रही थी. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखा और इस बारे में सीएम नायब सैनी से मुलाकात के दौरान उन्हें अवगत करवाया था. जिससे सीएम नायब सैनी ने तुरंत प्रभाव से 11 गांव में सामुदायिक केंद्र निर्माण को मंजूरी दे दी.
विधायक ने बताया कि 11 गांव में सामुदायिक केंद्र निर्माण को लेकर टेंडर जारी किए जाएंगे उसके बाद जल्द ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर रही है. आने वाले दिनों में लोगों को इन कार्यों का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
कहां बनेंगे सामुदायिक केंद्र
- गांव अली मोहम्मद में 58.13 लाख रुपए में बनेगा सामुदायिक केंद्र,
- 82.52 लाख में डिंग में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा,
- 82.52 लाख रुपए में जोधकां गांव में सामुदायिक केंद्र बनेगा,
- 58.13 लाख रुपए में गांव मोचीवाली में सामुदायिक केंद्र का निर्माण किया जाएगा.
- 58.13 लाख रुपए में राजपुरा कैरांवाली गांव में सामुदायिक केंद्र बनेगा.
- धिंगतानियां, केलनियां, कुसुंबी, फूलकां और कँगनपुर में 58.13 लाख रुपए की धनराशि खर्च करके सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जाएगा.