राजस्थान रोडवेज की बस में चला चेकिंग अभियान, 64 में से 63 यात्री मिलें बिना टिकट, मामला सुनकर हर कोई हैरान

Rajasthan News : झालावाड़ रोडवेज बस डिपो में कई सालों से भ्रष्टाचार का एक बड़ा खेल देखने को मिल रहा है। यहां पर एक गिरोह पूरे डिपो को मनमानी से संचालित कर रहा है। जिसके चलते झालावाड़ रोडवेज डिपो बर्बादी की ओर चल रहा है। भ्रष्टाचार का यह खेल सोमवार को उस समय देखने को मिला जब 52 सीट वाली बस में 64 सवारियां भरी गई थी और उनमें से 63 सवारियां बिना टिकट पाई गई, हालांकि एक सवारी के पास टिकट मिला।
एक सवारी के पास मिला टिकट
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि डिपो के एक परिचालक ने 52 सीट वाली बस में 64 सवारियां भर रखी थी और एक सवारी के पास यात्रा का टिकट दिया हुआ था। जब चेकिंग हुई तो 63 सवारियां बिना टिकट के मिली जिन्हें रिमार्क कर दिया गया और परिचालक के ऊपर कार्यवाही की गई। झालावाड़ डिपो के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि कई दिनों से झालावाड़ डिपो की झालरपाटन से जोधपुर तक जाने वाली बस की इनकम कम आ रही है। इसी के चलते डिपो के सहायक प्रबंधक कुलदीप मेहरा को बस चेकिंग के निर्देश दिए गए थे।
कंडक्टर होगा निलंबित
डिपो प्रबंधक द्वारा दिए गए आदेश के बाद बस को झालावाड़ कोटा मार्ग पर मंडाना के पास चेकिंग के लिए रोका गया, तो बस में 64 यात्री सफर कर रहे थे। जिनमें से केवल एक यात्री के पास टिकट था। ऐसे में सहायक प्रबंधन की ओर से परिचालक विपुल पारीक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 63 यात्रियों को रिमार्क कर लिया गया है। वही बस कंडक्टर को निलंबित करने के लिए प्रदेश मुख्यालय को लिखा गया है।
मिली जानकारी अनुसार बता दें कि झालावाड़ रोडवेज डिपो में एक माफिया ग्रुप का काम किया जा रहा है। जो सूचना के आदान-प्रदान से लेकर भ्रष्टअधिकारियों और चालकों को बढ़ावा देकर मनमानी से बसों का संचालन करवाने का काम किया जा रहा है। जिसे झालावाड़ रोडवेज बस डिपो की इनकम लगातार घट रही है।