home page

Cheapest Market :दिल्ली की इस मार्केट में फर्नीचर का सामान मिल जाता है आधे से कम रेट में

अगर आप घर के लिए सोफा, बैड और फैशन की अन्य चीजें खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको सारा सामान आधे रेट में मिल जाता है।

 | 
Cheapest Market: In this market of Delhi, furniture items are available at less than half the rate.

Saral Kisan : (नई दिल्ली)। सस्ती चीजों की तलाश में होने का दर्द किसे बुरा नहीं लगता? चाहे वो महिलाएं हों या लड़कियां, सड़कों पर घूमकर 100 रुपये की चीजों को आधे दाम पर खरीदने का अहसास कैसे होता है, यह वो जानती हैं जिन्होंने कभी कभी दुकानदारों के साथ यही अनुभव किया है। जब बात आती है दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार की, तो लोगों के जुबां से सरोजनी मार्केट, गांधी नगर मार्केट, और चांदनी चौक ही निकलता है। लेकिन आज हम आपको दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां से आप चीजें आधे दामों से भी कम में खरीद सकते हैं। तो अगर आप अच्छी चीजों को सस्ते दामों पर खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली के इन मार्केटों में एक बार जरूर जाएं।

गांधी नगर मार्केट

गांधी नगर मार्केट दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट माना जाता है। यहां पर आपको कम दाम पर जैकेट, स्वेटर, जींस, और कपड़ों से जुड़े सामान मिल जाते हैं। इस मार्केट से यूपी और दिल्ली के दुकानदार कपड़ों को होलसेल में खरीदकर फुटकर दामों में बेचते हैं।

करोल बाग मार्केट

दिल्ली के करोल बाग मार्केट को शॉपिंग के लिए बहुत पसंद किया जाता है। यहां पारंपरिक ड्रेस से लेकर एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों की बहुत सी वैरायटी मिल जाएगी। ये दिल्ली के सबसे पुराने मार्केट्स में से एक हैं। यहां पर आपको कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, सैंडल्स, मेकअप का सामान बेहद कम दामों में मिल जाता है।

चांदनी चौक मार्केट

चांदनी चौक मार्केट दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक और पसंदीदा जगह है। यहां छोटी-छोटी तंग गलियों में पैदल चलकर आपको कई रंग-बिरंगी दुकानें मिलेंगी। जहां लहंगा, ज्वैलरी, शेरवानी और शादी से जुड़े सभी सामान, किताबें, रजाई-कंबल, बर्तन सब कुछ बेहद ही किफायती दामों पर मिल जाएगा। चांदनी चौक के अंदर भी अलग-अलग हिस्से हैं जैसे- चावड़ी बाजार, मोती बाजार, नई सड़क, दरीबा कलान, भागीरथी पैलेस आदि।

जनपथ मार्केट

अगर आप शॉपिंग के लिए ऐसी मार्केट की खोज में हैं जहां आपको ड्रेस, ज्वैलरी, सैंडल सब कुछ कम दाम में मिल जाए तो आप दिल्ली के जनपथ मार्केट में जाएं। इस मार्केट में वेस्टर्न कपड़े, आर्टिफिशल ज्वैलरी, पेंटिंग्स, इमिटेशन ज्वैलरी और ऐंटीक सामान बेहद ही कम दामों पर मिल जाएगा।

लाजपत नगर मार्केट

लाजपत नगर मार्केट दिल्ली वालों के लिए कम पैसों में जबरदस्त शॉपिंग वाली सौगात है। ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर महिलाओं और लड़कियों के सभी सामान यहां कम दामों पर उपलब्ध हैं। साथ ही किसी चीज के दाम ज्यादा लगने पर आप उसको कम करवाकर खरीद सकती हैं। इस मार्केट की खासियत हैं कि यहां बेस्ट क्वॉलिटी का सामान बेहद कम दाम में ले आएंगे।

चोर बाजार

"चोर बाजार" के नाम से ऐसा लगता है जैसे यहां सब कुछ चोरी करके लाया जाता हो, लेकिन यह दिल्ली का ऐसा मार्केट है जहां पर कपड़ों से लेकर घर के सामान, इलेक्ट्रिक आइटम, मोबाइल, चार्जर, लैपटॉप, सभी सस्ते दामों में मिल जाते हैं। इनके दाम इतने कम होते हैं जैसे कोई इन्हें चोरी करके सस्ते में बेच रहा हो। इस मार्केट में आप सुबह 5 बजे ही जाकर शॉपिंग कर सकते हैं।

इन मार्केट्स का दौरा करके, आप सस्ते और अच्छे सामान को खरीदकर आने के साथ-साथ दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर का भी आनंद उठा सकते हैं। इन मार्केट्स में शॉपिंग करने से आपकी जेब भी हल्की होगी और आपका स्टाइल भी निखरेगा।

ये पढ़ें : Delhi की सबसे बड़ी और सस्ती मार्केट, 150 से 200 रुपये मिल जाएंगे ढेर सारे कपड़े

Latest News

Featured

You May Like