home page

Cheapest Clothes Market: गर्म कपड़ों के लिए बेस्ट है दिल्ली की ये 4 मार्केट, खरीदने वालों मिलेगी भीड़

Cheapest Clothes Market:यह सर्दियों का मौसम है, इसलिए हर बाजार में गर्म कपड़े हैं। यही कारण है कि आज की इस खबर में हम आपको दिल्ली के चार ऐसे मार्केटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां अच्छे कपड़े बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि यहां खरीदारों की भारी भीड़ है। 

 | 
Cheapest Clothes Market: These 4 markets of Delhi are best for warm clothes, there will be crowd of buyers

Saral Kisan News : बात दिल्ली से शॉपिंग करने की हो तो मेरे मन में बहुत सारे विचार आते हैं। क्योंकि दिल्ली में कई सस्ते और अच्छे सामान के बाजार हैं यही कारण है कि आखिरकार शॉपिंग के लिए किस बाजार को चुना जाए? यह सर्दियों का मौसम है, इसलिए हर बाजार में गर्म कपड़े हैं। ये कपड़े बहुत अच्छे हैं और सस्ता भी हैं। जब बात वैराइटी की है, तो हर बाजार में ये अलग-अलग होंगे। आप गर्म कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली के कुछ बाजारों में जा सकते हैं।

1) सरोजिनी नगर-

लड़कियों की सबसे फेमस मार्केट में से एक है सरोजिनी नगर। ये बाजार सस्ते होने के कारण सिर्फ दिल्ली की लड़कियों का ही नहीं बल्कि कई शहरों में फेमस है। दूसरे शहरों की लड़कियां यहां सिर्फ शॉपिंग के लिए आती है। बात हो गर्म कपड़ों की तो आपको यहां आसानी से जैकेट और स्वेटर मिल जाएंगे। रेट की बात हो तो यहां के दुकानदार काफी ज्याद प्राइज बातते हैं और फिर बार्गेनिग कर 2000 के सामान को 100 रुपये में भी दे देते हैं। यहां आपको कई लेटेस्ट फैशन के कपड़े मिल जाएंगे। 

2) चांदनी चौक -

बल्क में सामान लेने के लिए अक्सर लोग यहां पहुंचते हैं। हालांकि, सिंगल पीस भी यहां आसानी से मिल जाता है। अगर आप इस बाजार में शॉपिंग करने जा रहे हैं तो संडे का दिन न चुनें, क्योंकि इस दिन ये बाजार बंद रहता है। आप यहां से कार्डिगन खरीद सकते हैं। साथ ही यहां पर बच्चों के गर्म कपड़े भी आपो आसानी से मिल जाएंगे। 

3) पहाड़गंज मार्केट-

पहाड़गंज में आपको बहुत ज्यादा वैराइटी तो नहीं मिलती लेकिन फिर आप यहां से सर्दियों के लिए अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर कई ब्रांड्स के शोरूम भी  हैं, जहां पर आप जा सकते हैं। 

4) लाजपत नगर -

बड़े ब्रेंड्स के साथ ही यहां पर पटरी मार्केट भी लगता है। हालांकि इस पटरी मार्केट का ये मतलब बिलकुल नहीं है कि आपको यहां खराब कपड़े मिलेंगे। आप यहां से अच्छे स्वेटशर्ट, जैकेट, कोट खरीद सकते हैं। यहां के दुकानदार ज्यादा बार्गेनिंग नहीं करते हैं। आप यहां पर कुछ दुकानों पर भी गर्म कपड़े देख सकती हैं। क्योंकि कई दुकानों पर इस समय सेल चलती है।

ये पढ़ें : Eco-Friendly : अगर बनाना चाहते हैं अपनी फैमली के लिए इको-फ्रेंडली घर, रखे इन चार बातों का ध्यान

Latest News

Featured

You May Like