home page

Cheapest Wine : देश का ये राज्य जहां चाय से भी सस्ती मिलती है शराब

Cheapest Wine :अगर आप भी शराब के शॉकिन है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर देश के किस राज्य में चाय से भी सस्ती मिलती है शराब ...
 | 
Cheapest Wine: This state of the country where liquor is cheaper than tea

Saral Kisan : भारत में शराब के अलग अलग रेट है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के किस शहर में रेट सबसे ज्यादा कम है.

भारत में शराब को लेकर टैक्स व्यवस्था काफी अलग है. शराब के जीएसटी में नहीं आने की वजह से हर राज्य सरकार अपने हिसाब से शराब के रेट आदि तय करती है. हर राज्य की शराब नीति अलग होने से देश में शराब की रेट में काफी अंतर है.

अगर राज्यों की शराब की रेट की बात करें तो सबसे कम रेट गोवा में है. गोवा की एक्साइज पॉलिसी अलग होने की वजह से वहां शराब के रेट काफी कम हैं.

कितनी कम है रेट?- वैसे तो रेट ब्रांड और एल्कोहॉल के प्रकार पर यह निर्भर करता है कि शराब कितनी सस्ती होगी और रेट कितनी कम होगी. औसत रुप से देखें वहां शराब के रेट 25 फीसदी तक कम है.

अगर उदाहरण के हिसाब से देखें तो कुछ ब्रांड्स की बीयर, जो दिल्ली में 130 रुपये की मिलती है, वो बीयर गोवा में 90-100 रुपये में खरीदी जा सकती है. अब आप समझ सकते हैं कि आखिर गोवा में बीयर कितनी सस्ती मिलती है.

बता दें कि गोवा की टैक्स पॉलिसी में एल्कोहोल पर टैक्स काफी कम है, जिस वजह से अन्य राज्यों से कम रेट हैं.
गोवा में लिकर का टेंडर लेना ज्यादा मुश्किल नहीं है, इस वजह से काफी दुकानें हैं और कॉम्पिटिशन की वजह से भी शराब के रेट कम होते हैं.
साथ ही गोवा में टूरिज्म की वजह से शराब के रेट कम रखे जाते हैं और वहां उसकी वजह से लोग आकर्षित होते हैं.

ये पढ़ें : Bihar का यह जिला जैविक रूप में पहली बार लगाने वाला है केला और कतरनी

Latest News

Featured

You May Like