home page

Charging Station : देश के इस जगह लगेगा देश का पहला अल्ट्रा-फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन, मिनटों में चार्ज होगी गाड़ी

Ultra Fast EV Charging Station In India : पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान होकर अधिकांश लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीद रहे हैं. आज हम आपको देश का पहला सुपर-फास्ट EV चार्जिंग स्टेशन बताने जा रहे हैं, जहां गाड़ी को 20 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर।

 | 
Charging Station: The country's first ultra-fast EV charging station will be installed at this place in the country, the vehicle will be charged within minutes.

Saral Kisan- इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग सबसे बड़ी है। लेकिन क्या होगा अगर आप एक सुपर फास्ट EV चार्जर पाते हैं, जो आपकी इलेक्ट्रिक कार को मिनटों में पूरी तरह से चार्ज कर देता है? अब आप सोच रहे होंगे कि सबसे तेज ईवी चार्जर कहां मिलेगा। आप बता सकते हैं। दरअसल, ऑडी ने भारत का पहला सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में शुरू किया है। यहां लगे अल्ट्रा-फास्ट चार्जर की कुल क्षमता 450 किलोवाट है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को 360 किलोवाट की शक्ति दे सकता है। 500 अम्पल लिक्विड-कूल्ड गन इस चार्जर में है। 

यह चार्जर 114 kWh बैटरी (भारत में किसी कार में लगी सबसे बड़ी बैटरी) वाली ऑडी क्‍यू8 55 ई-ट्रॉन को केवल 26 मिनट में 20 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है. बता दें कि Q8 ई-ट्रॉन में 114kWh बैटरी पैक के साथ प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं. यह मोटर्स 408bhp पावर (कम्बाइंड) और 664Nm टॉर्क जनरेट करती हैं. Q8 ई-ट्रॉन सिंगल फुल चार्ज पर 582 किमी रेंज दे सकती है.

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “ऑडी इंडिया ने भारत के पहले अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. यह हमारे ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बड़ा इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में प्रयास है. अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग 'ई-ट्रॉन हब' मुंबई के बिजनेस सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है. यहां बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिक आसानी से आ सकते हैं.

उन्होंने कहा, "रैपिड चार्जिंग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर काफी कम समय में चार्जिंग करने के लिए डिजाइन किया गया है. हम न केवल इंडस्ट्री के भीतर नए स्टैंडर्ड स्थापित कर रहे हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के भविष्य को लेकर भी मजबूती से खड़े हैं.''  बता दें कि ई-ट्रॉन मालिकों के लिए यहां प्रीमियम कॉफी वाउचर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वह हब पर अपनी ई-ट्रॉन को चार्ज करते समय कॉफी पी सकते हैं. यहां ई-ट्रॉन मालिकों के लिए लाउंज की सुविधा भी है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां 10,500 हेक्टेयर में बसाया जाएगा नया शहर, मास्टर प्लान-2031 की तैयारी

Latest News

Featured

You May Like