पशुओं में गर्भधारण ना होने से पशुपालकों को होता है नुकसान, खिलाएं ये लड्डू महीने में मिलेगी गुड न्यूज़
Cow-Buffalo Pregnancy : किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन में काफी रुचि दिखा रहे हैं। आजकल दुधारू पशुओं में गर्भधारण नए करने की काफी समस्या आ रही है। जिन किसानों के पशु गर्भधारण नहीं कर रहे उनके लिए यह खबर बेहद खास हैं। हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे लड्डू के बारे में जिसे पशु को खिलाने पर महीने भर में गर्भधारण कर लेगा।
Feeding Laddu Leads To Pregnancy In Cow-Buffalo : देश में किसान खेती-बाड़ी काफी परेशानियां होने की वजह से पशुपालन में अच्छी रुचि दिखा रहे हैं। परंतु पशुपालन में भी परेशानी आती रहती है। जैसे पशु का बीमार हो जाना, दुधारू पशु का आगे के लिए गाभिन ना होना। पशुपालकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मात्र 20 दिन आप अपने दुधारू पशु को इस लड्डू को खिलाएं। महीने भर में आपका पशु आगे के लिए गर्भ धारण कर लेगा। अब गर्भ करण में करने वाले पशुओं को खर्चे से बचने के लिए सड़क पर नहीं छोड़ने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इस दवाई के खिलते ही पशु गर्भधारण कर लेता है।
दरअसल गाय भैंस के गाभिन ना होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान केंद्र ने पिछले साल एक लड्डू बनाया था। इस लड्डू में ऐसे पोषक तत्व शामिल होते हैं, जिससे दुधारू पशुओं में गर्भधारण करने की क्षमता बढ़ जाती है। भारतीय पशु अनुसंधान केंद्र का मानना है कि यह लड्डू बिल्कुल आयुर्वेदिक है। इसमें ऐसी कोई रासायनिक चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया इसका पशु के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर पड़े।
सिर्फ 20 रूपए लगाकर घर बनाएं लड्डू
पशु सलाहकार की की माने तो इस लड्डू को शीरा, चौकर, नान प्रोटीन, नाइट्रोजन, मिनरल मिक्सर तथा नमक के मिश्रण से तैयार किया जाता है। ऐस में इस लड्डू को बनाना बहुत मुश्किल काम नहीं है. आम पशुपालक भी अपने घर पर खुद से इस लड्डू को बना सकता है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 20 से 30 रुपये खर्च करने होंगे. खास बात यह है कि एक लड्डू का वजन 250 ग्राम होता है. अगर पशुपालक चाहें, तो इसे बनाने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. बताते चलें कि भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान कई जगह पर लड्डू बनाने की ट्रेनिंग भी दे चुका है.
20 दिन खिलाएं दुधारू पशु को
पशु एक्सपर्ट के अनुसार, यदि आपके पास दुधारू गाय-भैंस है और गर्भधारण नहीं कर पा रहा है आपकों चिंता करने की जरूरत नहीं है. महज 20 दिन आप अपनी गाय-भैंस को सुबह-शाम इस लड्डू को खिलाएं. महीने भर में ही आपके पशु के गर्भ धारण न कर पाने की समस्या दूर हो जाएगी. इसके अलावा गाय-भैंसों का दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में भी ये लड्डू कारगर साबित हो सकता है. अभी कई पशुपालक इसका प्रयोग कर चुके हैं. उन्हें काफी फायदा हुआ है.