home page

Car Tips: सर्दियों में कार स्टार्ट ना होने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, अपना ले आसान टिप्स

Auto Maintenance: जैसा कि मौसम अब बदल भी रहा है और इस मौसम में कार चलाने में काफी ज्यादा मुश्किल होना भी एक आम समस्या भी है, जिससे बचाव भी संभव है। तो चलिए, आपको ऐसी समस्या आने के कारण बताते हैं और इससे बचने के उपाय बताते हैं।

 | 
Car Tips: You will get rid of the hassle of car not starting in winter, adopt easy tips

Car Maintenance In Winter: सर्दियों का मौसम आने के बाद त्योहारी सीजन समाप्त भी हो गया। ठंड कई स्थानों पर पहुंच चुकी है। अगर आपने ध्यान दिया हो तो सर्दियों में पेट्रोल-डीजल (ICE) कारों को स्टार्ट करना कभी-कभी मुश्किल होता है। लेकिन यह ज्यादातर डीजल वाले वाहनों में होता है, पेट्रोल वाले वाहनों में भी हो सकता है।

सर्दियों में कार स्टार्ट करने में परेशानी के कारण -

-- ठंड की वजह से इंजन ऑयल गाढ़ा भी हो जाता है. इससे इंजन के पिस्टन को सिलेंडर में ऊपर-नीचे करने में अधिक फोर्स की जरूरत भी होती है. इससे स्टार्टर मोटर पर दबाव काफी ज्यादा बढ़ता भी है.

-- ठंड की वजह बैटरी की क्षमता भी कम भी हो जाती है. इससे स्टार्टर मोटर को कभी-कभी पर्याप्त जरूरी करंट नहीं मिल पाता है. इससे भी कार स्टार्ट होने में परेशानी ज्यादा भी आती है.

-- ठंड की वजह से फ्यूल का कम्बशन ठीक से नहीं हो पाता है. इससे इंजन को शुरू करने में ज्यादा वक्त लगता है. यह दिक्कत पेट्रोल कारों की तुलना में डीजल कारों में ज्यादा होती है.

सर्दियों में कार स्टार्ट करने में परेशानी से बचने के उपाय -

-- अपनी कार की बैटरी को वक्त-वक्त पर चेक करवाएं. बैटरी की चार्जिंग लेवल हमेशा 12.6 वोल्ट से ऊपर होना चाहिए. इसीलिए, सर्दियां शुरू होने से पहले ही बैटरी चेक करा लें और जरूरत हो तो बदलवा लें.

-- सर्दी में कार को खुले में न पार्क करें. इससे कार का इंजन और बैटरी ठंड के कारण ज्यादा प्रभावित होते हैं. इससे बचना चाहिए. कार को कवर्ड शेड में पार्क करें.
-- अगर कार स्टार्ट नहीं हो रही हो, तो आप दूसरी कार बैटरी या कार जंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कार के स्टार्टर मोटर को पर्याप्त करंट मिल पाएगा.

-- इसके बाद भी अगर कार स्टार्ट ना हो तो कुछ ऐसा इंतजाम करें, जिससे कार के इंजन को गर्मी मिले और फिर कार को स्टार्ट करने की कोशिश करें. अब उम्मीद है कि कार स्टार्ट हो जाएगी.

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश के इस रिंग रोड के लिए 22 गांवों की 130 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेगा 4 गुना मुआवजा

Latest News

Featured

You May Like