home page

Noida में घर खरीदना हुआ महंगा, 100% बढ़ गई यह फीस

Noida News: अगर आप भी नोएडा में घर खरीदने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि नोएडा में अब घर खरीदना महंगा हो गया है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बिल्डिंग लेआउट अप्रूवल के लिए प्रोसेसिंग फीस (नक्शा पास कराने की फीस)और कंप्लीशन सर्टिफिकेट में 100 फीसदी इजाफा करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

 | 
Buying a house in Noida becomes expensive, this fee increased by 100%

Saral Kisan News: नोएडा में घर बनाना अब महंगा हो गया है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने बिल्डिंग लेआउट अप्रूवल के लिए प्रोसेसिंग फीस (नक्शा पास कराने की फीस) और कंप्लीशन सर्टिफिकेट में 100 फीसदी इजाफा करने की योजना को मंजूरी दे दी है। नोएडा अथॉरिटी के बोर्ड की रविवार को हुई 210वीं मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई।

बिल्डिंग लाइसेंस नए फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी सभी तरह की बिल्डिंग्स के लिए प्रति स्क्वायर मीटर 30 रुपये चार्ज करेगी। पहले यह फीस 15 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर थी। इसी तरह कंप्लीशन सर्टिफिकेट के लिए इसे 15 रुपये प्रति स्क्वायर मीटर से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया गया है। बढ़ी हुई फीस सभी तरह की इमारतों के सभी फ्लोर के कवर्ड एरिया पर लागू होगी।

अधिकारियों का कहना है कि फीस बढ़ाने से अप्रूवल के लिए बनाए गए ऑनलाइन सिस्टम की लागत को पूरा करने में मदद मिलेगी। अथॉरिटी ने दस साल से भी अधिक समय के बाद इस फीस में बदलाव किया है। पिछली बार इसमें 2010 में बदलाव किया गया था। ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2015 में यह फीस बढ़ाई थी। नोएडा प्राधिकरण की 210वीं बोर्ड बैठक मे नोएडा के विकास को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में दिल्ली एनसीआर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने को सलाहकार नियुक्त करने के लिए आरएफपी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।

न्यू नोएडा को मंजूरी-

बैठक में सबसे अधिक ध्यान न्यू नोएडा पर दिया गया। न्यू नोएडा यानी दादरी नोएडा गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (DGNIR) के मास्टरप्लान 2041 को मंजूरी दी गई। जन सामान्य से अब आपत्ति आमंत्रित की गई है। इसमें नोएडा के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को शामिल किया गया है

ये पढ़ें : क्यों इन पाँच देशों को बदलने पड़े अपने नाम, कहानी जान रह जाएंगे हैरान

Latest News

Featured

You May Like