home page

Business Tips : कमाई का सौदा हैं ये बिजनेस, लागत मात्र 5 हजार रूपये

business tips:आज हम आपको एक विशेष बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं। आप इस बिजनेस को करने के बाद बेहतर कमाई कर सकते हैं। आइये इस व्यवसाय को जानें।
 
 | 
Business Tips: This business is a profitable deal, costs only Rs 5 thousand

Saral Kisan - देश में बहुत लोग इस बिजनेस(business) को करके अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे है। इस बिजनेस का नाम है कुल्हड़ का बिजनेस। इस बिजनेस (business) को करने के बाद आप काफी ज्यादा कमाई कर सकते है। इस बिजनेस (business)  को आप केवल आपको मात्र 5 हजार रुपए का निवेश करके शुरू कर सकते है साथ ही आपको इस बिजनेस(business)  को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नही होगी। 

कैसे शुरू करें बिजनेस 

यदि आप कुछ अलग करने का प्लान बना रहे है तो आप कुल्हड़ मेकिंग का बिजनेस (Kulhad making business) शुरु कर सकते है। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप या फिर चाय की दुकान पर लोगो को कुल्हड़ से चाय पीना बेहद पसंद होता है। इसी वजह से इस बिजनेस की हर सीजन में बहुत अधिक मांग होती है।

कितना निवेश करना होगा 

इस बिजनेस  (business)  को आप केवल 5 हजार रुपए का निवेश करके शुरू कर सकते है साथ ही आपको इस बिजनेस (business)   को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नही होगी। कुल्हड़ का चाय बहुत किफायती दामों में बिकता है और अगर हम कुल्हड़ की बात करें तो लगभग 50 रुपए सैकड़ा के भाव से आता है। प्याली 100 रुपए और लस्सी का कुल्हड़ 150 रुपए सैकड़ा के हिसाब से आता है।

कितना होगा मुनाफा 

इस बिजनेस  (business) से मुनाफे की बात करे तो कुल्हड़ की मांग हर सीजन में रहती है और शादी के सीजन में तो मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है। मांग में तेजी के कारण कीमत में भी वृद्धि हो जाती है। ऐसे में कारोबार से अच्छा मुनाफा होता है। इस बिजनेस (business) से आप डेली के हजार रुपए तक कमा सकते है। इस हिसाब से आप महीने के हजारों रुपए कमा सकते है। 

सरकार भी चला रही है योजना 

कुम्हार सशक्तिकरण योजना भारत सरकार कुल्हड़ (Pottery Empowerment Scheme Government of India Kulhad) को बढ़ावा देने के लिए चला रही है। भारत सरकार इस योजना के तहत गरीब कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चॉक प्रदान कर रही है। इसके माध्यम से गरीब कुम्हार अपने घरों में मिट्टी के बर्तन बना कर फिर उसे बाजार में बेच सकते है। भारत में बहुत सारे गरीब कुम्हार इस योजना का फायदा उठा रहे है।

ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम
 

Latest News

Featured

You May Like