Business Tips : छोटे निवेश वाले यह बिजनेस करवा देंगे आपकी बल्ले बल्ले, होगी मोटी कमाई
Saral Kisan - छोटे निवेश से शुरू किए गए बिजनेस में नुकसान होने की संभावना कम होती है। साथ ही पहले महीने से ही मुनाफा मिलना शुरू होता है। अगर आप भी बिजनेस करने की इच्छा रखते हैं लेकिन एक छोटा सा निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छा बिजनेस है। इस कारोबार में छोटे पैमाने पर शुरू करके बड़े पैमाने पर मुनाफा कमाया जा सकता है। शुरुआती निवेश सिर्फ 50 हजार रुपए है और प्रति महीने तीस हजार रुपए की कमाई होती है।
पैकर्स एंड मूवर्स की बढ़ी डिमांड
पिछले कुछ वर्षों में पैकर्स एंड मूवर्स (packers and movers) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है, क्योंकि शहरी क्षेत्रों में औद्योगीकरण और लोगों की संख्या बढ़ी है। दरअसल, आज की दुनिया में हर व्यक्ति अपने सामान की सुरक्षा के साथ-साथ कम सिरदर्द भी चाहता है। यदि आप घर बदल रहे हैं तो पैकर्स और मूवर्स भी चाहिए। वहीं, कंपनी या कार्यालय स्थानांतरित करने के लिए इसकी जरूरत होती है। यह धंधा पिछले कुछ वर्षों में सामग्री की सुरक्षा के लिहाज से हिट रहा है।
इंश्योर्ड होता है सामान
दिल्ली-एनसीआर में डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। खासतौर पर रजिडेंशियल पदों पर पैकर्स और मूवर्स को ही नियुक्त करते हैं। नोएडा में एक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के मनोज कुमार ने बताया कि महंगे सामान को स्थानांतरित करते समय टूटने की आशंका रहती है। लेकिन, पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियां इन्हें सुरक्षित रखकर सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करती हैं। ऐसे में ग्राहकों को चिंता नहीं होती और सामान सही रहता है।
कैसे शुरू करें बिजनेस?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पूरे प्लान के साथ काम करने की जरूरत है. चूंकि आप छोटे लेवल पर शुरू कर रहे हैं इसलिए ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है
क्या-क्या चाहिए?
बिजनेस को प्रोपराइटर, पार्टनर
.शिप या कंपनी फार्मेट में शुरू कर सकते हैं. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करा लें.
कंपनी का PAN बनवाकर अपने नजदीकी बैंक अकाउंट में करंट खाता खुलवा लें.
दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ट्रेड मार्क आदि के नाम का चयन कर लें.
इसके बाद डोमेन नाम तलाश कर अपनी वेबसाइट बना लें. अब आधार MSME रजिस्ट्रेशन करा लें.
यह सर्विस आधारित बिजनेस है. इसलिए सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं. हालांकि, आप GST के अंडर टैक्स फाइल कर सकते हैं.
अब एक छोटा सा ऑफिस बना लें. इस ऑफिस को आप अपने घर में भी बना सकते हैं.
अंत में आप अपने मोबाइल नंबर के आधार पर डिजीटल बिजनेस वेबसाइट जैसे जस्ट डायल और सुलेखा.कॉम पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इन वेबसाइट्स के माध्यम से ही आपको बिजनेस में मदद मिलती है.
कैसे मिलेगा बिजनेस?
डिजीटल बिजनेस वेबसाइट पर आपका 3 से 4 हजार रुपए में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. ग्राहक को जब पैकर्स एंड मूवर्स की जरूरत होती है तो वह नेट पर सर्च करता है और अपना जानकारी वहां पर दर्ज करता है. डिजीटल बिजनेस वेबसाइट की तरफ से कस्टमर की डिटेल आपको भेज दी जाएगी. जिसके बाद आप कस्टमर से बात कर अपनी डील क्लोज कर सकते हैं.
इन चीजों की होगी जरुरत
काम शुरू करने के लिए आपको पैकिंग कॉटूर्न, पैकिंग पेपर, टेप, रस्सी और कुछ औजारों की जरूरत पड़ेगी. इस काम में जरूरत के हिसाब से बड़ी या छोटी चार पहिया गाड़ी की भी जरूरत होती है. इसके लिए आप किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. आपके काम के एवज में वो आपसे पैसे लेंगे. साथ ही लेवर की भी जरूरत पड़ती है. लेवर का रेट शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं.
क्या करना होगा?
उदाहरण के लिए एक ग्राहक के घर का सामान शिफ्ट करने के लिए आपने 10 हजार रुपए का ठेका लिया. सामान शिफ्ट होने के बाद इसमें से 2 हजार रुपए आपसे गाड़ी वाला ले जाएगा. सामान की पैकिंग आदि के लिए आपको लेवर की जरूरत पड़ेगी. लेवर का खर्च करीब 3 हजार रुपए आएगा. बीमा और अन्य खर्च करीब 2 हजार रुपए आएगा. इस तरह 10 हजार में से आपने 7 हजार रुपए सामन की शिफ्टिंग पर खर्च किए. बचे तीन हजार रुपये आपका नेट प्राफिट होगा. इस तरह आप महीने में 10 काम भी करते हैं तो बड़ी आसानी से आप 30 हजार रुपए या इससे ज्यादा कमाई भी कर सकते हैं.
ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम