home page

Business Tips :अगर किसानों ने की यह खेती तो बदल जाएगी किस्मत, लागत कम मुनाफा 10 लाख

अगर आपके पास कोई खाली जमीन है, तो आप कम से कम बजट में इस फसल की खेती करके बड़ी कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी।  
 | 
Business Tips: If farmers do this farming then their luck will change, cost will be less and profit will be 10 lakhs.

Saral Kisan : हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं जिसे चलाने का प्लान बना रहे हैं। जो भारत में बहुत लोकप्रिय है, लेकिन कम उत्पादित है। भारत अपनी मांग को पूरा करने के लिए बाहरी देशों से आयात करता है। यह उत्पाद ऐसा है। जिसकी बिना भारत की रसोई (किचन) अधूरी है। हम हींग की बात कर रहे हैं। भारत में पहले हींग की खेती नहीं होती थी, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में इसकी खेती शुरू हो गई है। हींग की खेती करके लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं अगर आप भी आज की दुनिया में बेहतर जीवन जीना चाहते हैं।

हींग की कीमत इस पर भी निर्भर करती है कि इसे कैसे पैदा किया जा रहा है। भारत में शुद्ध हींग की कीमत अभी करीब 35,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रति किलो है। इसलिए वैज्ञानिकों को लगता है कि हींग की खेती से किसानों को जोरदार फायदा होगा।

भारत में हींग की खपत

हींग को ईरान में फूड ऑफ गॉड्स कहा जाता है। दुनिया के कुछ देशों में इसे दवा के रूप में इस्तेमाल होता है। सिर्फ भारत एक ऐसा देश है जहां पर आज भी यह एक मसाले के तौर पर इस्‍तेमाल हो रहा है। दुनिया की 40 फीसदी हींग भारत में प्रयोग की जाती है और किचन में हींग न हो ऐसा असंभव है। हींग के इस्तेमाल से खाने का स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। जानकारी के मुताबिक हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल बहुत सारे प्रोडक्ट्स में सुगंध देने के लिए और खाने-पीने के लिए किया जाता है।

2020 में भारत में शुरू हुई हींग की खेती

हींग की खेती अब भारत में शुरू हो गई। इसकी शुरुआत साल 2020 में हिमाचल प्रदेश में हुई है। हिमाचल के लाहौल घाटी में किसानों ने हींग की खेती शुरू की है। इसके लिए उन्हें हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्‍नोलॉजी (IHBT) से मदद मिली है।

हींग की खेती से करें मोटी कमाई

हींग की खेती के लिए प्रति हेक्‍टेयर 3 लाख रुपये की लागत आएगी। इस लागत के पांचवे साल में खेती करने पर ज्‍यादा से ज्‍यादा 10 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा । बाजार में एक किलो हींग का भाव करीब 35000 से 40000 रुपये प्रति किलो है। लिहाजा अगर आप महीने में 5 किलो हींग बेच लेते हैं तो आप 2,00,000 रुपये प्रति महीने आसानी से कमा सकते हैं।

कंपनियों के साथ कर सकते हैं टाईअप

इससे ज्यादा कमाई के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों से टाईअप भी किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट को लिस्ट करा कर बिक्री की जा सकती है। इसमें हर महीने 3 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

ये पढ़ें : अब खराब सिबिल स्कोर की चिंता मत ले, अगर लेना लोन तो अपनाए यह तरीका

Latest News

Featured

You May Like