home page

Business Ideas : इस खेती से रोजाना हो सकती है 20 हजार की कमाई, विदेशों में भी है भारी डिमांड

Business Ideas :इस खबर में आज हम एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे शुरू करके आप रोजान में बीस हजार रुपये कमाएंगे। अगर आप इस खेती को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो नीचे खबर में पूरी जानकारी पढ़ें

 | 
Business Ideas: This farming can earn Rs 20 thousand daily, there is huge demand in foreign countries too

Saral Kisan News : महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गन्ना खेती प्रमुख है। यह नगदी फसल होने के कारण सबसे अधिक खेती की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पारंपरिक खेती की जगह बागवानी और फूलों की खेती करना आपको अधिक लाभ दे सकता है? धान, गेहूं और गन्ना की बजाय फल और फूलों की खेती करने वाले कई किसान हैं।

1983 से रजनीगंधा के फूलों की खेती कर रहे-

फरीदाबाद के रहने वाले किसान प्रदीप सैनी रजनीगंधा फूल की खेती (Rajnigandha Ki Kheti) करते हैं. किसान प्रदीप सैनी की यह पुश्‍तैनी खेती है. लेक‍िन उन्‍हें इसके ल‍िए सरकार की तरफ से दी गई सब्‍स‍िडी और हॉर्टिकल्चर (Horticulture) व‍िभाग की तरफ से म‍िलने वाली सब्सिडी से काफी फायदा हुआ है. हरियाणा उद्यान निदेशालय के नुसार, प्रदीप सैनी का परिवार 1983 से रजनीगंधा के फूलों की खेती कर रहा है.

24000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के ह‍िसाब से अनुदान-

प्रदीप ने इस खेती के बारे में ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि हॉर्टिकल्चर विभाग की तरफ से काफी मदद म‍िल रही है. नए किसानों को राज्य सरकार की तरफ से 24000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के ह‍िसाब से अनुदान द‍िया जाता है. उनके गांव में 250 किसान फूलों की खेती कर रहे हैं. यह खेती उनके ल‍िए धान-गेहूं और दूसरे खेती से ज्‍यादा मुनाफे वाली साब‍ित हो रही है. वे रोजाना मंडी में अपना माल बेचकर 20-30 हजार रुपये की इनकम कर लेते हैं.

उनका कहना है क‍ि गेहूं या धान की खेती करने वाला क‍िसा छमाही में अपनी फसल बेच पाता है. इस दौरान उनके ऊपर ब्‍याज चढ़ता रहता है. जबक‍ि हम फूलों की खेती करके रोजाना फसल की ब‍िक्री करते हैं. रजनीगंधा की खेती (Rajnigandha ki Kheti) करने वाले क‍िसान रोजाना 20-30 हजार की कमाई करते हैं और हर रोज अपनी फसल को गाजीपुर मंडी में बेचने के लिए ले जाते हैं.

व‍िदेशों में भी ड‍िमांड-

रजनीगंधा (Rajnigandha) के फूल की डिमांड भी प‍िछले कुछ सालों में बढ़ गई है. थाईलैंड तक इसकी सप्‍ताई की जाती है. फूल को काटकर इसकी ग्रिडिंग तैयार की जाती है. हल्के फूल और बढ़िया फूल को अलग-अलग कर ल‍िया जाता है. बढ़िया फूल का दाम बाजार में ज्‍यादा म‍िल जाता है जबक‍ि छोटा फूल कम रेट पर बिकता है.

उन्‍होंने बताया क‍ि नए किसानों को राज्य सरकार की तरफ से ट्रेनिंग दी जाती है. खेती को बढ़ावा देने के ल‍िए नए किसानों को 24,000 रुपये पर किला के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है. प्रदीप सैनी रजनीगंधा के फूलों की खेती को सफल बनाने का श्रेय हरियाणा सरकार के हॉर्टिकल्चर विभाग को देते हैं. हरियाणा के किसान क‍िसी भी समस्या से संबंध‍ित जानकारी के ल‍िए टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये पढ़ें : Eco-Friendly : अगर बनाना चाहते हैं अपनी फैमली के लिए इको-फ्रेंडली घर, रखे इन चार बातों का ध्यान

Latest News

Featured

You May Like